Friday, September 20, 2024
uttarakhandekta
Homeखेल-कूद(वाशिंगटन) कपर ने विश्वकप मेजबानी के लिए करायी थी जासूसी

(वाशिंगटन) कपर ने विश्वकप मेजबानी के लिए करायी थी जासूसी

साल 2022 में होने वाले विश्व कप फुटबॉल की मेजबानी करने वाले कतर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एक जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कतर ने विश्व कप की मेजबानी हासिल करने और उसे बरकरार रखने के लिये फीफा अधिकारियों की जासूसी करायी थी। इस काम के लिए कतर ने सीआईए के एक पूर्व अधिकारी को नियुक्त किया था। विश्व कप फुटबॉल की लोकप्रियता को देखते हुए इसकी मेजबानी हासिल करने के लिए कई देशों के बीच प्रतिस्पर्धा रहती है। जांच में पाया गया कि कतर ने मेजबानी की दौड़ में शामिल अन्य देशों और 2010 में मेजबान का चयन करने वाले प्रमुख फुटबॉल अधिकारियों की जासूसी करने के लिये सीआईए के पूर्व अधिकारी केविन चाल्कर की सेवाएं ली थी।
केविन ने फुटबॉल जगत में कतर के आलोचकों पर नजर रखी थी। यह जांच पूर्व सहयोगियों से बातचीत के अलावा विभिन्न ठेकों, खरीदारी के बिलों, ईमेल और व्यावसायिक दस्तावेजों की समीक्षा पर आधारित है। दस्तावेजों की जांच में पाया गया कि जासूसी कार्य में प्रतिद्वंद्वी देशों की बोलियों पर निगरानी के लिए अलग-अगल तरीके अपनाये गये थे। वहीं फीफा ने इन आरोपों पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
गिरजाध्ईएमएस 24 नवंबर 2021

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments