Sunday, November 10, 2024
Homeअंतरराष्ट्रीय(बीजिंग) वनप्लस की ओर से फोल्डेबल स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी

(बीजिंग) वनप्लस की ओर से फोल्डेबल स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी

स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस की ओर से फोल्डेबल स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी है।हालांकि फोन सैंमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन से अलग होगा। दरअसल अभी तक मार्केट में इसतरह के फोल्डेबल स्मार्टफोन मौजूद हैं, जिन्हें सिंगल बार ही फोल्ड किया जा सकता है। लेकिन वनप्लस ट्राई-फोल्डेबल स्मार्टफोन लेकर आ रहा है। जैसा कि मालूम है कि वनप्लस के इस फोन को तीन बार फोल्ड किया जा सकेगा।
वनप्लस के ट्राई-फोल्डेबल स्मार्टफोन को फोल्ड करने के लिए दो हिंज दी जाएंगी। जिस एक हैंडी स्लाइडर से लॉक किया जा सकेगा। हाल ही में वनप्लस के फोल्डेबल स्मार्टफोन को हाल ही में सामने आया है। जिसमें तीन डिस्प्ले दी गई हैं।रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस के ट्राई-फोल्डेबल स्मार्टफोन के पेटेंट को चीन में साल 2020 में फाइल किया गया था। हालांकि इस इसी साल जुलाई 2021 में पब्लिश किया गया था। वनप्लस के पेटेंट को वर्ल्ड इंलैक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस (डब्ल्यूआईपीओ) में दर्ज कराया गया ह। रिपोर्ट के मुताबिक डिवाइस को तीन अलग-अलग तरह से फोल्ड किया जा सकता है। इसमें यूजर्स को डिवाइस में एप्लीकेश को बांटने का ऑप्शन दिया गया है। साथ ही नए पेटेंट में रोटेटिंग टर्निंग प्लेट का ऑप्शन दिया गया है, जो यूजर्स को डिवाइस को ट्राईएंगल फोल्ड में विभाजित करती है।
प्लस की तरफ से वनप्लस 8, वनप्लस 8 प्रो, वनप्लस 8टी की टेस्टिंग के लिए टेस्टर की नियुक्ति शुरू कर दी गई है। यह एंड्राइड 12-बेस्ड ऑक्सीजन 12 बीटा पर काम कर रहा है। हालांकि जल्द ही बीटा टेस्टिंग को बंद कर दिया जाएगा, जहां यूजर्स के लिए नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट की जरूरत होगी। वनप्लन 8टी के लिए करीब 200 लोगों को बुलाया गया है। जबकि वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो के लिए 200 लोगों इनवाइट किया गया। इन सभी पार्टिसपेंट के लिए वनप्लस के साथ एडीए (नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट) साइअप करना होगा। वनप्लस की तरफ से बेस्ट परफॉर्मर के लिए गिफ्ट का ऐलान किया गया है। कंपनी जल्द ही वनप्लस 8, वनप्लस 8 प्रो और वनप्लस 8टी प्रो का ओपल बीटा प्रोग्राम शुरू किया जा सकता है।
आशीष दुबे ध् 24 नंबवर 2021

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments