Thursday, September 19, 2024
uttarakhandekta
Homeराष्ट्रीयउल्फा के साथ बातचीत शुरू करने की प्रकिया में प्रगति हुई

उल्फा के साथ बातचीत शुरू करने की प्रकिया में प्रगति हुई

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि उल्फा के साथ बातचीत शुरू करने की प्रकिया में प्रगति हुई है,हालांकि संप्रभुता के मुद्दे पर प्रतिबंधित संगठन और सरकार के रुख अलग-अलग है। सरमा ने कहा कि अरुणाचल से लगने वाली सीमा पर पड़ोसी राज्य के कुछ लोगों और वन विभाग के कुछ कर्मियों के बीच गोलीबारी के मुद्दे पर उन्होंने अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के साथ बात की है।असम पुलिस के साथ समीक्षा बैठक में शामिल होने के बाद सरमा ने कहा,उल्फा संप्रभुता की मांग कर रहा है और हम यह नहीं दे सकते। लेकिन (बातचीत पर) प्रगति हो रही है और हर तीन महीने पर संगठन की ओर से संघर्ष विराम की घोषणा होने से यह सिद्ध होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रक्रिया जारी है, हालांकि यह मीडिया की नजरों से हटकर जारी रहेगी।
आशीष दुबे ध् 24 नंबवर 2021

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments