Thursday, September 19, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडदेहरादून56 दिनों के धरने और 12 दिनों की भूख हड़ताल के बाद...

56 दिनों के धरने और 12 दिनों की भूख हड़ताल के बाद भी रिजल्ट जारी न होने के बाद लिया जल त्याग का निर्णय यूपीसीएल पिटकुल जेई के अभ्यर्थियों का आंदोलन लगातार जारी

यूपीसीएल तथा पिटकुल में जनवरी 2021 को जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के 252 पदों पर परीक्षा करवाई गई तथा केवल 150 पदों पर ही रिजल्ट जारी किया गया। वहीं 102 पदों को शासन अनुमति के नाम पर लटका दिया गया। इस संबंध में 56 दिन से धरने पर बैठे 102 अभ्यर्थी अभी भी रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि वह लोग मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री और अन्य कैबिनेट मंत्रियों से कई बार मिल चुके हैं लेकिन 56 दिनों के बाद तथा 12 दिन की भूख हड़ताल के बाद भी इस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री का अप्रूवल जारी होने के बाद भी रिजल्ट जारी नहीं हो पा रहा है। सीएम साहब ने भी 03 नवंबर छोटी दीवाली को अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया था की अगले हफ्ते आपका काम हो जायेगा, लेकिन आजतक सभी अभ्यार्थी इंतजार में हैं। अब अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर जल्दी उनका रिजल्ट जारी नहीं होता तो सभी अभ्यर्थी गांधी पार्क पर हड़ताल पर बैठें हैं, कल से जल त्याग त्याग दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments