Sunday, November 10, 2024
Homeखेल-कूदउज्जैन के 5 पहलवानों ने जीते पदक दो स्वर्ण, दो रजत, एक...

उज्जैन के 5 पहलवानों ने जीते पदक दो स्वर्ण, दो रजत, एक कांस्य पदक पर जमाया कब्जा

नीमच में आयोजित 15 वर्षीय राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में अवंतिका रेसलिंग सेंटर के पहलवानों ने 5 पदक जीते।
संस्था अध्यक्ष पवन यादव ने बताया कि वरदान राठौर ने 44 किलो फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक तथा पूजा राणा ने 50 किलोग्राम में स्वर्ण पदक जीता। वहीं सेंटर के निश्चित जैसवाल ने 41 किलो एवं सुफियान खान ने 44 किलो में रजत पदक जीता। गौरव ने 75 केजी ग्रीको रोमन में कांस्य पदक प्राप्त किया। सभी पहलवान खेल युवा कल्याण विभाग उज्जैन में पदस्थ एनआईएस कोच वीरेंद्र निचित ओर पवन गुलिया से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। पहलवानों की इस उपलब्धि पर सेंटर के संचालक सदस्यों ने पहलवानों को बधाई दी और अभिनंदन करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
रामचंद्र गिरि, 24 नवम्बर, 2021

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments