Thursday, September 19, 2024
uttarakhandekta
Homeनई दिल्लीकोवैक्सीन की दोनों डोज कोरोना के डेल्टा वैरिंयट पर 50 प्रतिशत प्रभावी

कोवैक्सीन की दोनों डोज कोरोना के डेल्टा वैरिंयट पर 50 प्रतिशत प्रभावी

कोवैक्सीन की दोनों डोज कोरोना के सिम्टोमैटिक (लक्षण वाले मरीजों) में 50 प्रतिशत प्रभावी है।यह दावा भारतीय वैक्सीन के अंदर किया गया है।यह बात सामने आई थी कि कोवैक्सीन,कोरोना के खिलाफ प्रभावी है और यह कोरोना के लक्षण वाले मरीजों में 77.8 प्रतिशत तक असरदार है।साथ ही इसमें गंभीर प्रभाव नहीं है।स्टडी के मुताबिक,15 अप्रैल से 15 मई तक दिल्ली एम्स में 2714 स्वास्थ्य कर्मियों पर स्टडी की गई, इनमें कोरोना के लक्षण थे और इनकी आरटी-पीसीआर जांच भी की गई।रिपोर्ट के मुताबिक, यह शोध उस समय हुआ तब भारत में डेल्टा वेरिएंट का कहर था और कोरोना के 80 प्रतिशत मामलों में डेल्टा वेरिएंट पाया गया था।
कोवैक्सिन को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने मिलकर विकसित किया है।इसमें भारत बायोटेक ने इस सहयोग के जरिए सोर्स सीओवी-2 स्ट्रेन प्राप्त किया था।कोवैक्सिन की दोनों डोज 28 दिन के अंतराल में दी जाती है।इसी साल जनवरी में कोवैक्सिन को भारत में 18 साल से ऊपर के लोगों में इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी गई थी।डब्ल्यूएचओ ने इस माह कोवैक्सिन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी है।इससे पहले एक रिपोर्ट में दावा किया था, कोवैक्सीन सिम्टोमैटिक कोरोना के खिलाफ 77.8 प्रतिशत प्रभावी रही है।कोवैक्सीन को गंभीर सिम्टोमैटिक कोरोना के खिलाफ 93.4 प्रतिशत प्रभावी पाया गया।
आशीष दुबे ध् 24 नंबवर 2021

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments