Thursday, September 19, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडजो TSR 1 चाह रहे थे क्या वही हुआ ??

जो TSR 1 चाह रहे थे क्या वही हुआ ??

क्या अब त्रिवेंद्र रावत लड़ेंगे रायपुर विधानसभा से

ये रायपुर सीट खाली करने का षडयंत्र तो पहले से ही लिखा जा चुका था !

TSR 1 चाह रहे थे की मुझको रायपुर से टिकट मिले उनकी चाहत ही थी जो भूतपूर्व होने के बाद दूसरे की विधानसभा मे अपना ऑफिस बनाया क्या विधायक काऊ प्रधान को उसके विधानसभा मे काम नही करने दिया जा रहा था !
ये रायपुर सीट खाली करने का षडयंत्र तो पहले से ही लिखा जा चुका था !

डोईवाला सुरक्षित नही रहा साहब के लिए अब विरोध खुल के हो रहा है !

कुछ दिन पहले मैने रायपुर विधानसभा अन्तर्गत अपने एक पार्षद से पूछा की मेरे मुहल्ले के आस पास सड़क बन गई पर मेरे मुहल्ले मे पार्षद क्यो नही बना पा रहा है मे उससे यह कहने की कोशिश कर रहा था की वो मेरे वार्ड के पार्षद से यह शिकायत करे की आप काम क्यो नही कर रहे !

पर उसने जाते -जाते मुझसे यह कहा की भाई सहाब आप को तो पता है की साढ़े चार साल तो पूर्व मुख्यमंत्री जी मे हमारे विधायक को काम नही करने दिया और जब हटा तो अब बजट आया है अब विधायक जिस जगह काम चाहेगा पार्षद वहीं काम करेगा !

पर मेरा मानना है की जो राजपुर के लिए अपनी फील्डिंग लगा रहा है उसको यहां रायपुर की जनता जान चुकी है

पर इतना तो साफ है की हम तो पीड़ित थे ही पर विधायक भी पीड़ित था
खैर हमे क्या हमको चुनाव थोड़ा ना लड़ना है !
पर हमको वोट करना है पर किसको यह आज भी साफ नही है

वैसे काऊ प्रधान के साथ

सिम्पैथी + त्रिवेंद के विरोधी वोटर है + ब्राह्मण + समर्थक + जिस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे

और त्रिवेंद के साथ केवल पार्टी वोट है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments