Friday, September 20, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडउत्तरकाशीउत्तरकाशी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सब्जी मंडी से साईकिल रैली को...

उत्तरकाशी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सब्जी मंडी से साईकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l

उत्तरकाशी 25 दिसंबर 2021

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने सब्जी मंडी से साईकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l

साईकिल रैली बस अड्डा,जोशियाड़ा,माण्डो, तेखला पुल से होते हुये कल्क्ट्रेट परिसर में सम्पन्न हुयी l इस दौरान रैली ने मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुये मतदाताओं को मतदान के लिए व पात्र युवाओं को अपने मताधिकार प्रयोग के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया l

जिलाधिकारी श्री दीक्षित ने कहा कि विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए सभी युवा मतदाताओं को जिनकी आयु पहली जनवरी, 2022 को 18 वर्ष होने वाली है l उन सभी मतदाताओं को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए व मताधिकार के महत्व को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मताधिकार का प्रयोग लोकतंत्र को मजबूत बनाता है, इसीलिए जरूरी है कि मतदान आपका अधिकार है l सभी पात्र लोग अपना मताधिकार का प्रयोग अवश्य रूप से करें l

साईकिल रैली में प्रथम स्थान पर रोहित कुमार, द्वितीय अमन राणा, तृतीय पुनीत मखीजा रहे l तीनों प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया l

इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी के०एस० चौहान, उपजिलाधिकारी भटवाड़ी चत्तर सिंह चौहान, पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल बिजल्वाण,चेयरमैन रेडक्रॉस सोसाइटी माधव जोशी, सचिव सुशील डिमरी,आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली राजीव रौथाण, उप निरीक्षक मनीषा नेगी,, वरिष्ठ मैनेजिंग कमेटी सदस्य उमेश प्रसाद बहुगुणा,शैलेन्द्र मटूडा,सन्तोष सकलानी, सुरेन्द्र नौटियाल, श्रुति रावत, अक्षत रावत सहित अन्य लोग मौजूद थे l

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments