Friday, September 20, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडटिहरी कोषागार में दो करोड़ 21 लाख का हुआ गबन, लापता दो...

टिहरी कोषागार में दो करोड़ 21 लाख का हुआ गबन, लापता दो कर्मचारियों पर दर्ज हुआ मुकदमा।

टिहरी जिला कोषागार में 2 करोड 21 लाख रुपए के गबन का मामला प्रकाश में आया है। गबन के आरोपी दो कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों कर्मचारी विगत 25 दिसम्बर से लापता चल रहे हैं।

    जिला मुख्यालय ने टिहरी स्थित कोषागार में तैनात व लापता चल रहे दो कर्मचारियों के खिलाफ सहायक कोषाधिकारी ने नई टिहरी कोतवाली में सरकारी धन के गबन का मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों पर दो करोड़ 21 लाख 23 हजार 150 रुपये के गबन का आरोप है। कोषागार में कार्यरत दो लेखाकार बीते 25 दिसंबर से लापता चल रहे हैं। एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि दोनों कर्मचारियों के परिजनों की तरफ से 27 दिसंबर को नई टिहरी में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी। लेकिन, अब इस मामले में कोषागार की तरफ से दोनों लापता कर्मचारियों के खिलाफ सरकारी धन के गबन का मुकदमा दर्ज कराया गया है। विगत बुधवार को ऋषिकेश में इनमे से एक लेखाकार की कार बरामद की गई है। जिसमें कोषागार की 103 सरकारी फाइलें मिली हैं। दोनों के मोबाइल फोन भी 25 दिसंबर से बंद है। दोनों की तलाश की जा रही है। जिलाधिकारी इवा श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में अभी जांच चल रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments