Saturday, May 18, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडभारत सरकार के नमामि गंगे,जलशक्ति मंत्रालय से जुड़े गंगा विचार मंच ,...

भारत सरकार के नमामि गंगे,जलशक्ति मंत्रालय से जुड़े गंगा विचार मंच , गंगा समितियां ..

भारत सरकार के नमामि गंगे,जलशक्ति मंत्रालय से जुड़े गंगा विचार मंच/जिला गंगा समिति/जिला प्रशासन एवं स्वजल विभाग के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंर्तगत गंगा संरक्षण एवं गंगा की सहायक नदियों तटों,नगर कस्बों में बृहद सफाई अभियान चलाया गया। सोमवार को कीर्ति इंटर कालेज परिसर से जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने सफाई अभियान दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सफाई अभियान में आइटीबीपी,एनसीसी,एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र,स्वजल, नगर पालिका सहित पीजी व इंटर  कालेज के छात्र व अन्य लोग शामिल रहें। गंगा  स्वच्छता में सभी प्रतिभागियों ने 7 क्विंटल से अधिक कूड़ा व प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया। मां गंगा की अविरल धारा को स्वच्छ बनाए रखने को लेकर प्रतिभागियों को गंगा शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर गंगा विचार मंच उत्तराखंड के द्वारा राजकीय कीर्ति इंटर कालेज, राजकीय महाविद्यालय, बालिका इंटर कालेज के एनसीसी व एनएसएस के  छात्रों को टी शर्ट, कैप व बैग वितरित किए।

     इस दौरान प्रदेश गंगा विचार मंच के संयोजक लोकेंद्र बिष्ट,मुख्य शिक्षाधिकारी विनोद प्रसाद सेमल्टी, स्वजल पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप सिंह मटूड़ा, गंगा विचार मंच जिला संयोजक जयप्रकाश भट्ट, गजेंद्र बिष्ट, गंगा प्रहरी प्रखर बिष्ट, साहिल, अक्षित, नरेश रावत, प्रधानाचार्य बी एस राणा, नेहरू युवा केन्द्र समन्वयक उत्तम पंवार, नगरपालिका अधिकारी कुसुम राणा, डॉ मधु बहुगुणा एनसीसी अधिकारी लोकेन्द्र सिंह परमार आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments