Friday, September 20, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडअल्मोड़ाइस विधानसभा सीट में लंबी होती जा रही बीजेपी से टिकट चाहने...

इस विधानसभा सीट में लंबी होती जा रही बीजेपी से टिकट चाहने वालो की सूची , पूर्व सीएम के OSD ने भी पेश की दावेदारी

जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही उत्तराखंड में विधानसभा के लिए टिकट चाहने वालों दावेदारों की सूची भी लंबी होती जा रही हैं बात हो रही है विधानसभा रानीखेत सीट जहां भाजपा में दावेदारों की सूची लंबी होती जा रही है। अब त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री रहते हुए OSD रहे जगदीश चंद्र खुल्बे ने भी रानीखेत से अपनी दावेदारी पेश कर दी है आपको बता दें पार्टी में अब तक 10 से अधिक दावेदारों के नाम सामने आ चुके हैं। हॉट सीट पर इस बार भाजपा हाईकमान को खासी माथापच्ची करनी पड़ सकती है।

क्षेत्र से पूर्व विधायक अजय भट्ट के सांसद और केंद्रीय मंत्री बनने के बाद इस बार भाजपा की तरफ से कोई इस सीट पर नहीं है। ऐसे में पार्टी से चुनाव लड़ने की महत्वाकांक्षा वाले कई लोग दावेदारी के लिए सामने आ रहे हैं। सभी दावेदार ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं और पार्टी की रीति • नीतियों से भी लोगों को अवगत करा रहे हैं

वही जगदीश चंद्र खुल्बे के अनुसार उन्होंने अपनी दावेदारी पेश की है उनके अनुसार पर्यवेक्षक के सामने भी आवेदन उनके द्वारा कर दिया गया है उनके अनुसार पार्टी अगर उनके काम को देख कर जिम्मेदारी सौंपी है तो रानीखेत सीट वह जीत सकते हैं

आपको बता दें रानीखेत सीट से अभी तक पूर्व संगठन मंत्री कैलाश पंत, महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा, महेंद्र अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य धन सिंह रावत, छावनी सदस्य मोहन नेगी, तारादत्त शर्मा, बीडीएस नेगी, गोपाल उपेती, राजेंद्र बिष्ट, विमला रावत, युवा मोर्चा से बचदा के पुत्र शशांक रावत, जगदीश खुल्बे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments