नई टिहरी :-जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने रविवार को विकास भवन सभागार में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ हेतु नामित नोडल अधिकारियों के साथ बैठक ली। अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग एनपी सिंह के बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही माह जनवरी का वेतन रोकने के निर्देश मुख्य कोषाधिकारी को दिए हैं। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि निर्वाचन कार्यो में लगे अधिकारी/कर्मचारी अवकाश से वापस ड्यूटी पर लौट रहे है उनको जनपद के किसी भी राजकीय चिकित्सालय की कोविड संबंधी आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य रूप से देनी होगी। स्पष्ट किया कि आरटीपीसीआर रिपोर्ट केवल जनपद टिहरी के राजकीय चिकित्सालयों की ही मान्य होगी ताकि निर्वाचन सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराया जा सके। इसके अलावा उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जनपद के समस्त 951 पोलिंग बूथों के लिए कोविड-19 जागरूकता संबंधी पोस्टर तैयार करने के साथ-साथ प्रत्येक पोलिंग बूथ पर हेल्थ स्क्रीनिंग हेतु एक स्वास्थ्य कर्मी के तौर पर आशा/एएनएम की तैनाती का रोडमेड तैयार करने को कहा है। जिलाधिकारी ने बैठक में नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन प्रक्रिया एवं प्रशिक्षण इत्यादि आयोजित समस्त कार्यक्रमों में कोविड आपदा के दृष्टिगत जारी एसओपी के अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि, दिए गए दिशा-निर्देशों का गम्भीरता से पालन करते हुए, सक्रियता से कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने जनपद अन्तर्गत एफ0एस0टी0 एवं वी0एस0टी0 व लेखा टीम को सक्रिय करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए, जबकि आर0ओ0,ए0आर0ओ0 एवं संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के अपने-अपने समस्त क्षेत्रों के सरकारी कार्यालय, भवन परिसर एवं सार्वजनिक स्थलों में लगाये गए राजनैतिक प्रकरणों के प्रचार सामाग्री बैनर, होर्डिंग, वाल पेंटिंग, पोस्टर इत्यादि को 24 घंटे के भीतर हटवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही निर्देशित किया कि इसी तरह निजी संपत्ति पर बिना अनुमति के लागाए गए पोस्टर, बैनर, होर्डिंग आदि 48 घंटे के भीतर राजनीतिक प्रचार सामाग्री हटवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को कड़ी निर्देश दिए गए कि कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुमति के बिना कार्मिकों को अवकाश एवं मुख्यालय से बाहर न रहने की हिदायत दी। कहा कि निर्देशों के अनुपालन न करने वालों के विरूद्ध निर्वाचन आयोग की नियमावली के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया में तैनात सभी कार्मिकों को निर्देशित किया कि कोविड संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु मास्क एवं सैनिटाइज का उपयोग अनिवार्य रूप से करेंगे। सामाजिक दूरी का पालन भी करेंगे। इसके उपरान्त जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से निर्वाचन के तहत की जा रही कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा, डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ डॉ संजय जैन, मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला, डीएस्टियो निर्मल शाह, एचओडी टिहरी हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज रमना त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, सहायक समाज कल्याण अधिकारी निकिता तडियाल अधिकारी आदि उपस्थित रहे.
Recent Comments
बालिकाओं की राज्य स्तरीय अंडर 14, 17 व 19 वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन गोपेश्वर में किया जा रहा है।
on
एसजीआरआर ग्रुप के संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों की रही धूम, जानें क्या कुछ रहा खास
on
बड़ा हादसाः अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दर्दनाक हादसा, विमान क्रेश होने से 18 लोगों की मौत की खबर
on
गरीब कल्याण को समर्पित धामी सरकार, श्रामिकों को 3 लाख कंबल वितरण के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहे कदम
on
राज्य विधानसभा में व्यापक चर्चा के बाद उत्तराखण्ड में लागू होगा समान नागरिक संहिता कानून-मुख्यमंत्री
on
राज्य विधानसभा में व्यापक चर्चा के बाद उत्तराखण्ड में लागू होगा समान नागरिक संहिता कानून-मुख्यमंत्री
on
नरेन्द्र मोदी जी ने बाबा केदार की धरती से कहा कि इक्कीसवीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा।
on
अपनी ही बेटी जहाआरा से नाजायज ताल्लुकात रखने वाले हवसी शाहजहाँ के हरम में थी मुमताज सहित 13 बेगमें
on
Brazil: PM मोदी ने जताई चिंता ,पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो के समर्थकों ने संसद भवन-SC में बोला धावा !
on
Brazil: PM मोदी ने जताई चिंता ,पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो के समर्थकों ने संसद भवन-SC में बोला धावा !
on
Brazil: PM मोदी ने जताई चिंता ,पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो के समर्थकों ने संसद भवन-SC में बोला धावा !
on
Brazil: PM मोदी ने जताई चिंता ,पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो के समर्थकों ने संसद भवन-SC में बोला धावा !
on
Brazil: PM मोदी ने जताई चिंता ,पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो के समर्थकों ने संसद भवन-SC में बोला धावा !
on
Brazil: PM मोदी ने जताई चिंता ,पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो के समर्थकों ने संसद भवन-SC में बोला धावा !
on
Teachers Day 2022: आज आप को बतातें है कब और कैसे हुई शिक्षक दिवस की शुरुआत, आपको पता है इसका इतिहास
on
उत्तराखंड क्रिकेट बोर्डः हाईकोर्ट ने लगाई सचिव और प्रवक्ता की गिरफ्तारी पर रोक, सरकार से मांगा जवाब…
on
इमरजेंसी लैंडिंग स्पाइजेट की : 5 हजार फीट की ऊंचाई पर था डर का माहौल, यात्री ने बताई खौफ की कहानी
on
देवस्थान आस्था व विश्वास का स्थान, मर्यादित आचरण व शालीन पहनावा इसकी पवित्रता का एक अंग :हाईकोर्ट
on
संस्कृति विहीन हिन्दू , देश तो क्या स्वय को भी बचा नहीं पाएगा, अपनी संतति के लिए तैयार कर रहा नरक
on
स्वास्तिक : हिंदुओ का ही नही अपितु ब्रम्हांड का शक्ति स्वरूप है , जानिए स्वस्तिक क्यों पूजा जाता है
on
Big breaking : बीजेपी ने टिहरी और डोईवाला से इनका टिकट लगभग किया तय , थोड़ी देर में जारी होगी लिस्ट
on
लता मंगेशकर
on
Big breaking:- कांग्रेस को लग रहा है प्रदेश में थोड़ी देर में झटका सरिता आर्य ज्वाइन कर रही बीजेपी
on