Saturday, October 19, 2024
Homeउत्तराखंडउत्तरकाशीअधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर (गंगोत्री भवन) उत्तरकाशी में जिलाधिकारी द्वारा बैठक आयोजित...

अधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर (गंगोत्री भवन) उत्तरकाशी में जिलाधिकारी द्वारा बैठक आयोजित…

जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन -2022 के सफल सम्पादन हेतु नियुक्त किये गये नोडल अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में बैठक आयोजित कर निर्वाचन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी । जिलाधिकारी द्वारा पोलिंग बूथों , नामाकंन स्थलों एवं मतगणना स्थल हेतु की जाने वाली तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गयी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिये गये ।

जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि निष्पक्ष , पारदर्शी एवं शान्ति पूर्ण निर्वाचन हेतु उन्हें जो दायित्व सौपें गये है उनका निर्वहन ईमानदारी पूर्वक किया जाए । जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकरियों को निर्देश दिये कि मतदान केन्द्रों पर पहुंचायी जाने वाली मतदान सामग्री की पेकैजिंग सुव्यवस्थित ढंग से की जाय । उन्होनें पुलिस निरीक्षक दूरसंचार सचिन कुमार को निर्देश दिये कि जनपद के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर वार्ता सम्भव हो इस हेतु सभी विधानसभा क्षेत्रों में सम्बन्धित रिटर्निंग ऑफिसर से समन्वय स्थापित कर वायरलैस व्यवस्था की सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण कर ली जाए । उन्होनें सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक बूथ पर दिव्यांग मतदाताओं की सहायता हेतु दिव्यांग मित्र की तैनाती की जाय ।

जिस गांव में अधिक संख्या में दिव्यांग हो वहां दिव्यांग डोली की व्यवस्था की जाय । उन्होनें गर्भवती महिला मतदाता के लिए भी डोली की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये । उन्होनें जनपद में दिव्यांग मतदान के प्रतिशत आगणन की अलग से व्यवस्था करने भी निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये । उन्होंने निर्देश दिये कि दिव्यांग बूथों पर विद्युत , रैम्प , व्हील चेयर आदि की समुचित व्यवस्था की जाय । उन्होंने आगाह किया कि मतदान केन्द्रों में पर कोई भी दिव्यांग मतदाता मतदान हेतु लम्बी लाइन में न खड़ा रहे । दिव्यांग मतदाता को पहले ही मतदान करने दिया जाय । जिलाधिकारी ने जनपद में स्थापित किये जा रहे सखी बूथ , आर्दश बूथों पर भी नियमानुसार सभी व्यवस्थाएं यथाशीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये । जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में पहुंचने वाले आब्जर्वर हेतु भी सभी आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण कर ली जाय । इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा पोलिंग पार्टियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम , पोस्टल बैलेट , पोलिंग पार्टियों व ईवीएम के रेण्डमाइजेशन , रूट प्लान , वाहन व्यवस्था , नामाकंन स्थल एवं मतगणना स्थल पर टैन्ट , बैरीकैटिंग आदि व्यवस्थाओं को लेकर भी विस्तार से समीक्षा की गई ।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार , अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह , मुख्य चिकित्साधिकारी केएस चौहान , जिला विकास अधिकारी केके पन्त उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान , मीनाक्षी पटवाल व सोहन सिंह सैनी , मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी , सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अरुणेश पैन्यूली आदि उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments