Monday, October 21, 2024
Homeउत्तराखंडउत्तरकाशीजिलाधिकारी/जिला निर्वाचन श्री मयूर दीक्षित की मौजूदगी में आज ...

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन श्री मयूर दीक्षित की मौजूदगी में आज …

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन श्री मयूर दीक्षित की मौजूदगी में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एंव निर्वाचक सहभागिता स्वीप कार्यक्रम के तहत शनिवार को कल्क्ट्रेट परिसर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में मतदाताओं को मतदान हेतु जागरुक किये जाने व जनपद में शत- प्रतिशत मतदान को लेकर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा मतदान जागरूकता समूहगान, नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गयी l

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान जागरूकता दल को तीनों विधान सभाओं पुरोला, यमुनोत्री, गंगोत्री के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किये जाने व कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण को लेकर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न माध्यमों से लोगों को मतदान हेतु जागरुक किया जा रहा है l इसी के तहत शिक्षकों द्वारा जनपद की तीनों विधान सभाओं में नुक्कड़ नाटक व मतदान जागरूकता गीतों तथा सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि के जरीये शत- प्रतिशत मतदान किये जाने को लेकर कार्यक्रम किया जा रहा है l उन्होंने कहा कि विगत निर्वाचनों में जनपद के जिन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत कम रहा वहां जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है l मजबूत लोकतंत्र में सबकी भागीदारी महत्वपूर्ण स्थान रखती है l आइये इस लोकतंत्र के महापर्व पर शत-प्रतिशत मतदान करके अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें l

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा , जिला विकास अधिकारी के०के० पन्त , वरिष्ठ कोषाधिकारी बालकराम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे l

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments