Monday, October 21, 2024
Homeव्यापार समाचारशहर ही क्यो गाँव भी है अच्छी कमाई के स्थान, करे शुरू...

शहर ही क्यो गाँव भी है अच्छी कमाई के स्थान, करे शुरू ये व्यवसाय और भी बने धनवान

अगर आप गांव में रहते हैं या फिर छोटे शहर में रहते हैं तो कमाने के लिए बड़े शहर की ओर भागते हैं. जहां आप पैसे तो कमाते हैं, लेकिन बचत ज्यादा नहीं कर पाते और अपने परिवार से भी दूर रहते हैं. ऐसे में आप अपने गांव या कस्बे में भी कुछ बिजनेस कर सकते हैं. अगर आप इसे इनोवेटिव तरीके से चलाते हैं तो गांव भी आप ना सिर्फ अच्छी सुविधा पहुंचा सकते हैं, बल्कि अपना अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं.

ऐसे में जानते हैं कि वो कौन-कौन से बिजनेस हैं, जो आप गांव में भी करके मोटा पैसा कमा सकते हैं. खास बात ये है कि गांव में होने वाली बचत भी ज्यादा होती है और आप अपने परिवार के साथ भी रहते हैं.

दूध संग्रहण केंद्र कर सकते हैं शुरू
BMC की फुल फॉर्म बल्क मिल्क कूलर कहते हैं और इसका एक प्लांट लगाया जाता है. दरअसल, एक सेंटर होता है, जहां किसी ग्रामीण इलाके में एक प्लांट लगाया जाता है और पशुपालक यहां दूध देकर जाते हैं. इस प्लांट में मशीनों के जरिए दूध को खराब होने से बचाया जाता है और उसके बाद उन्हें शहरों में या जहां ज्यादा खपत है या फिर डेयरी प्लांट में बेचा जाता है. ऐसे में आप भी ये प्लांट लगा सकते हैं, इसके बाद आपको गांव वालों से दूध खरीदना होगा और फिर उसे डेयरी कंपनियों में या फिर शहरों में बेचना होगा. इसे लगाने के लिए सरकार की ओर से मदद भी दी जाती है.

सॉइल हेल्थ कार्ड से खोलें लैब
केंद्र सरकार ने सॉइल हेल्थ कार्ड योजना के नाम से एक स्कीम चलाई है. इसके जरिए गांव के लेवल पर मिनी सॉइल टेस्टिंग लैब स्थापित करनी होती है. यहां खेत की मिट्टी जांच की जाती है, जिससे बढ़िया कमाई की जा सकती है. देश में इस तरह के लैब फिलहाल बहुत कम हैं. इसलिए इस रोजगार में बहुत संभावनाएं हैं. लैब में खेत की मिट्टी की जांच करवाकर उसमें पाए जाने वाले पोषक तत्वों के बारे पता लगाया जाता है. मिट्टी का नमूना लेने, जांच करने एवं सॉइल हेल्थ कार्ड प्रदान कराने के लिए सरकार की ओर से 300 प्रति नमूना दिया जा रहा है.

डेयरी का बिजनेस
बिजनेस में आपको गाय या भैंस की आवश्यकता होती है. इसमें मेन काम मिल्क प्रोडक्शन का होता है. अगर सीधी भाषा में समझें तो आपको गाय भैंस खरीदकर दूध बेचने का काम शुरू करना पड़ता है. आप इससे आप सिर्फ दूध भी बेच सकते है और इसके अलावा दूध प्रोडक्ट भी बेच सकते हैं. अगर आप इस बिजनेस में उन्नत तरीकों को इस्तेमाल करते हैं तो आप आसानी से अच्छी कमाई कर सकते हैं.

बीज खाद की दुकान
वैसे ये धंधा काफी पुराना है और तरीका भी. लेकिन, अभी भी गांव में इसका बिजनेस सही तरीके से किया जाए और किसानों को जागरुक किया जाए तो अच्छा चलता है. ऐसे में आप खाद बीज की दुकान में उन्नत तरीके का सामान रखकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

मेडिकल स्टोर
मेडिकल स्टोर एक ऐसा बिजनेस है, आप कहीं भी शुरू कर सकते हैं, जिसमें ना सिर्फ अच्छी कमाई होती है बल्कि काफी ग्राहक भी मिल जाते हैं. ऐसे में अगर आप इसके काबिल हैं तो मेडिकल स्टोर या फिर हेल्थ फैसेलिटी से जुड़ा कोई बिजनेस कर सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments