Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड BJP में बड़ा फेरबदल तय, इस नेता को सौंपी जिम्मेदारी, बैठक...

उत्तराखंड BJP में बड़ा फेरबदल तय, इस नेता को सौंपी जिम्मेदारी, बैठक जारी.

देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले बीजेपी की आज बड़ी बैठक हो रही है। बैठक से पहले आलाकमान ने बीजेपी के ऑब्जर्वर कैलाश विजयवर्गीय की उत्तराखंड में एंट्री कराई है। जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। मीडिया रिपोर्टस की माने तो बीजेपी में बड़ा फेरबदल होने वाला है। प्रदेश अध्यक्ष समेत कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी बदले जा सकते हैं। 7 मार्च यानि आज केंद्रीय मंत्री एवं उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी सभी नेताओं के साथ देहरादून में बड़ी बैठक कर रहे है। बैठक में इस संबंध में प्रदेश के नेताओं से चर्चा कर सकते हैं।

दुष्यंत गौतम भी शामिल होंगे। मीटिंग में बीजेपी नेताओं ने ए, बी और सी प्लान को लेकर चर्चा की। प्लान ए के तहत यदि बीजेपी बहुमत आती है तो सरकार का क्या स्वरूप होगा, इसको लेकर चरचा हुई। लेकिन यदि बीजेपी बहुमत में नहीं आती और बहुमत के करीब पहुंचती है, तो फिर सरकार बनाने की कवायद होगी।

कुछ और पदाधिकारियों को बदलने तक पहुंच गई है। हालांकि बदलाव को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी का कहना है कि यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है और पार्टी समय समय पर पदाधिकारियों में बदलाव करती रहती है। संगठन में बदलाव को लेकर जोशी ने कहा कि भाजपा समय समय पर अपने भीतर की स्थितियों का आंकलन भी करती है और ज़रूरत के मुताबिक बदलाव करती रहती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments