Sunday, May 19, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडताज़ा खबरSchool Education Uttarakhand: विद्यालयी शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, इन 43 उप...

School Education Uttarakhand: विद्यालयी शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, इन 43 उप शिक्षा अधिकारियों को खंड शिक्षा अधिकारी पदों पर मिली पदोन्नति

विद्यालयी शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड शासन ने 43 उप शिक्षा अधिकारियों को खंड शिक्षा अधिकारी पदों पर पदोन्नति दी है। पदोन्नति पाने वाली सभी अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़े: Uttarakhand Board: आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के नाम पर ठगी, अभ्यर्थी और अभिभावकों को ऐसे ले रहे है झांसे में

उत्तराखंड शासन, माध्यमिक शिक्षा अनुभाग 2 द्वारा जारी आदेश के तहत राज्य में विद्यालयी शिक्षा विभाग में प्रशासनिक संवर्ग के अंतर्गत राज्य में कार्यरत उप शिक्षा अधिकारी और समकक्ष पदों पर वेतन लेवल 10 पर कार्यरत 43 अधिकारियों को विभागीय पदोन्नति चयन समिति की संस्तुति पर खंड शिक्षा अधिकारी और समकक्ष पदों पर वेतन लेवल 11 पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पदोन्नति दी गई है। पदोन्नत हुए सभी 43 अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर अपनी नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के भी निर्देश दिए गए हैं। शासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय पर कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले अधिकारियों को पुराने तैनाती स्थल से स्वत ही कार्यभार मुक्त समझा जाएगा और उनका वेतन पुराने कार्य स्थल से कदापि आहरित नहीं किया जाएगा तथा भविष्य में इसके लिए बाध्य प्रतीक्षा अवकाश की संस्तुति भी नहीं की जाएगी।

Apply Inspire Scholarship: 12वीं पास के लिए इंस्पायर स्कॉलरशिप 2022-23 ऑनलाइन आवेदन, आवश्यक शर्ते और पात्रता, इंस्पायर स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन कैसे करें-

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments