Saturday, October 5, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडताज़ा खबरघनसालीः बड़ी निविदाओं के खिलाफ ठेकेदार संघ और जनप्रतिनिधियों का विरोध प्रदर्शन,...

घनसालीः बड़ी निविदाओं के खिलाफ ठेकेदार संघ और जनप्रतिनिधियों का विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन…

घनसाली/ मनमोहन सिंह रावतः टिहरी में नहरों के निर्माण के लिए विभाग द्वारा  बड़ी निविदाएं लगाई गई। विभाग के इस फैसल के खिलाफ स्थानीय ठेकेदार और जनप्रतिनिधियों में रोष है। आज टिहरी के घनसाली में सिंचाई विभाग के खिलाफ उपखंड सिंचाई कार्यलय घनसाली में जनप्रतिनिधियों और ठेकेदार संघ के सदस्यों ने सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता के कार्यालय में विरोध प्रदर्शन जताया और ज्ञापन सौंपा है। ये ज्ञापन कांग्रेस नेता जिला पंचायत सदस्य धनपाल नेगी के नेतृत्व में सौंपा गया।

बताया जा रहा है कि घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने सिंचाई एवं लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज से जनहित एवं छोटे ठेकेदारों के अनुरोध पर निविदा छोटी करवाने के संबंध में 18 जून 2022 को अपने पत्र के माध्यम से छोटे निविदा करवाने के लिए अनुरोध किया गया था।  वहीं इस पत्र का संज्ञान लेते हुई है सिंचाई एवं लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज द्वारा 26 जून 2022 को प्रमुख अभियंता सिंचाई विभाग को छोटे निविदा करने के निर्देश दिए गए थे।

बताया जा रहा है कि  इसके बावजूद सिंचाई विभाग विभाग द्वारा बड़ी निविदा लगाए जाने के संबंध में छोटे ठेकेदारों एवं क्षेत्रीया जनप्रतिनिधियों के द्वारा विरोध किया जा रहा है। वही ठेकेदार संघ के तमाम पदाधिकारियों ने बताया कि जब छोटे काम होते हैं, तो सिंचाई विभाग ठेकेदारों से 3 साल के उधारी पर काम करवाता है लेकिन जब बड़े काम होते हैं तो विभाग इनको बड़ी निविदाओं में शामिल कर देते हैं जिससे छोटे तबके का ठेकेदार काम नहीं कर पाते और बाहर के बड़े ठेकेदार निविदा डाल देते हैं।

जिला पंचायत सदस्य बासर बूढ़ाकेदार धनपाल सिंह नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य थाती बूढ़ा केदार मुकेश नाथ,जिला पंचायत सदस्य देवज घुत्तू सीता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य कोट कविता, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य चांनी बासर उत्तमचंद, विष्णु प्रसाद सेमवाल,पूर्व प्रधान बोगा दिनेश चंद पैन्यूली, पूर्व प्रधान मेड मालचंद सिंह राणा, भजन सिंह रावत, सोबत सिंह कठैत, रमेश जोशी, धनपाल सिंह बिष्ट,बिशन चंद पंवार, साहब सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान पिनसवाड सुरेंद्र सिंह पवार, चंद्रेश नाथ, उत्तम सिंह रागड, आदि लोगों ने विरोध दर्ज किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments