Tuesday, November 5, 2024
Homeउत्तराखंडऑफिस का ताला तोड़ चोरी की घटना को दिया था अंजाम,हरिद्वार पुलिस...

ऑफिस का ताला तोड़ चोरी की घटना को दिया था अंजाम,हरिद्वार पुलिस की अवैध कार्यों के विरुद्ध कार्यवाही

घटना में प्रयुक्त स्कूटी सहित चोरी का सामान बरामद
थाना बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत ऑफिस का ताला तोड़ कर चोरी संबंधी मामले में पुलिस टीम द्वारा 36 घंटे के भीतर चोरी के 02 अभियुक्तों को चोरी के सामान के साथ दबोचा गया।

36 घंटे के भीतर दबोचे 02 चोर

नाम पता अभियुक्त
1- राहुल कश्यप उर्फ सांगा पुत्र कर्म सिंह निवासी दौलतपुर थाना बहादराबाद
2- विशाल कश्यप पुत्र लोकेश निवासी उपरोक्त

बरामद माल
1- घटना में प्रयुक्त स्कूटी
2- 05 पाइप लोहे के लगभग 10 फिट
3- 01 लोहे काटने वाली बड़ी कैंची
4- वादी का आधारकार्ड, बिजली का बिल

अलग अलग थाना क्षेत्रों से 08 दबोचे

हरिद्वार पुलिस की अवैध कार्यों के विरुद्ध कार्यवाही

हरिद्वार पुलिस द्वारा अवैध कार्यों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में…

कलियर पुलिस द्वारा अभियुक्त इलमचंद पुत्र राहिया निवासी शिवदासपुर तेलीवाला कलियर को 40 पव्वे देशी शराब के साथ दबोचा गया। साथ ही लड़ाई झगड़ा कर शांति भंग करने पर 03 अभियुक्तों को 151 crpc के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पी किया गया।

थाना कलियर


1- शाहिद पुत्र रईस निवासी नई बस्ती वार्ड नंबर 6 कलियर
2- जमशेद पुत्र शुभ रात निवासी उपरोक्त
3- फाजिल पुत्र फरहत निवासी महमूदपुर कलियर

श्यामपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त जगत पुत्र वीरेंद्र निवासी छोटा रसूलपुर श्यामपुर को सट्टा सामग्री व नगदी के साथ दबोचा गया।

झबरेड़ा पुलिस द्वारा हुड़दंग करने पर तीन अभियुक्तों को दबोचा गया।
1- भूपेंद्र पुत्र नेत्रपाल निवासी मूली वाला झबरेड़ा
2- लोकेश पुत्र श्याम सिंह निवासी उपरोक्त
3- मुकुल त्यागी पुत्र विनोद त्यागी निवासी बहडेकी सैदाबाद

तकनीकी खामी के चलते कार बनी आग का गुब्बार, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू

चालक ने कार से कूदकर बचायी जान

फायर स्टेशन रुड़की

1 जनवरी 2023 की रात्रि 23:21 पर कंट्रोल रूम रुड़की द्वारा गंगनहर के पास कब्रिस्तान रोड पर एक कार में भयंकर आग लगने की सूचना पर फायर यूनिट रुड़की ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच होज रील से पंपिंग कर आग पर काबू पाया। आसपास मौजूद कूड़ा एवं गन्ने के खेत होने के कारण त्वरित कार्यवाही से बड़ा नुकसान होने से बचाया गया।

कार चालक अंधेरा एवं कोहरा होने के कारण मुख्य मार्ग से अंदर की ओर भटक गया था। काफी अंदर चले जाने के बाद वापस मोड़ते समय अचानक वाहन ने आग पकड़ ली। चालक ने भी गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।

अग्निशमन कार्य में लगी टीम

अवैध देशी शराब के साथ दबोचा तस्कर

शांति भंग में मामा और भतीजा भी धरे

कोतवाली नगर
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त नितिन शर्मा पुत्र मनोज शर्मा निवासी पुरोहित निवास होली चौक गुसाईं गली भीमगोड़ा को 30 पव्वे देसी शराब के साथ दबोचा गया।

इसके अतिरिक्त लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर अभियुक्त शिवम यादव पुत्र महावीर सिंह यादव निवासी खरखड़ी हिल बाईपास व प्रमोद उर्फ सोनू पुत्र स्वर्गीय ओमप्रकाश निवासी धोली वाला निकट काली मंदिर भीमगोड़ा को 151 सीआरपीसी के तहत माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

151 सीआरपीसी

विद्यालय से हुई चोरी का हुआ खुलासा, चोरी किए गए 100% माल के साथ दबोचा अभियुक्त

कोतवाली मंगलौर

माध्यमिक जूनियर हाई स्कूल मंगलौर से चोरी सामान के सम्बन्ध में कोतवाली मंगलौर में दर्ज मुकदमें का खुलासा करते हुए पुलिस टीम ने अभियुक्त सलमान पुत्र हमीद निवासी मोहल्ला किला मंगलौर को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैl

दबिश का दौर बदस्तूर जारी, अब गिरफ्त में आया ₹5000/- का इनामी

कोतवाली रानीपुर

एसएसपी श्री अजय सिंह द्वारा इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने मु0अ0सं0- 181/22 धारा 307,364 आईपीसी में फरार चल रहे ₹,5000/- के इनामी अभियुक्त विवेक विश्नोई उर्फ रवि पुत्र त्रिलोकीनाथ निवासी गली नंबर A9 सुभाष नगर ज्वालापुर को दबोचने में सफलता हासिल की।

यह भी पढ़े :उत्तराखंड सरकार ने स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी को दूर करने हेतु अलग कैडर बनाए जाने का दिया निर्देश

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments