Uttarakhand Health Bulletin
आज 04/01/23 को थाना डोईवाला पर श्री किशन सिंह पुत्र श्री जोत सिंह निवासी निकट रेडियन्ट पब्लिक स्कूल प्रेमनगर बाजार,डोईवाला देहरादून द्वारा एक प्रार्थना पत्र उनकी एक्टिवा 3G जिसका नंबर UK14C- 0363 मॉडल 2016, विगत रात्रि घर के आंगन से किसी अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे दाखिल किया गया। उपरोक्त दाखिल प्रा0पत्र पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 08/2023 धारा 380 भादवि बनाम- अज्ञात पंजीकृत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारीगणो को दी गई, उक्त वाहन चोरी के सम्बन्ध मे श्रीमान पुलिस उप महा-निरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून द्वारा पँजीकृत अभियोग मे अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी कर चोरी गये वाहन की बरामदगी हेतू आवश्यक आदेश-निर्देश निर्गत किये गये। निर्गत आदेश निर्देशो के क्रम मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय तथा क्षेत्राधिकारी डोईवाला महोदय के निकट पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन मे प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर उक्त वाहन चोरी के अनावरण हेतु उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए थाना क्षेत्र मे मुखबिर नियुक्त किये गये। गठित टीम द्वारा अपेक्षानुरूप दिनांक 04.01.2023* को सगंतियावाला चौक अठूरवाला डोईवाला से अभि0गण- केशव बिल्जवाण व रितेश सोलंकी उपरोक्त से चोरी की गयी स्कूटी नं0 UK14C-0363 एक्टिवा बरामद होने पर नियमानुसार गिरफ्तार कर उक्त वाहन चोरी का सफलतापूर्वक अनावरण किया गया। मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गये माल की बरामदगी व गिरफ्तारी अभियुक्तगण होने पर विवेचक द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे धारा-411 की वृद्धि की गई है।
उक्त अभियुक्तगण नशेडी प्रवृति के है जो नशा पूर्ति करने हेतु मादक पदार्थ खरीदने के लिए मौके के अनुरूप चोरियो को अंजाम देते है। अभि0गणो को नियमानुसार मा0न्या0 पेश किया जा रहा है ।
विवरण गिरफ्तार अभि0गण
केशव बिज्लवाण पुत्र श्री हर्षमणि बिज्लवाण निवासी हरिद्धार रोड निकट एस0जी0आर0 स्कूल भानियावाला डोईवाला उम्र 24 वर्ष , रितेश सोंलकी पत्री राजीव सोलंकी निवासी तल्ली जोली जौलीग्रान्ट थाना डोईवाला उम्र 22 वर्ष
अभियुक्त केशव बिज्लवाण का आपरधिक इतिहास
(1) मु0अ0सं0 08/2023 धारा 380/411 भादवि चालानी थाना डोईवाला
(2) मु0अ0सं0 109/22 धारा 406 भादवि चालानी थाना डोईवाला
(3) मु0अ0सं0 65/21 धारा 323/504/506 भादवि चालानी थाना डोईवाला
(4) मु0अ0सं0 18/22 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना रानीपोखरी
(5) मु0अ0सं0 113/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना कोतवाली उत्तरकाशी
अभि0गणो से बरामदगी
स्कूटी नं0 UK14C-0363 एक्टिवा
अवैध शराब की बिक्री/तस्करी के विरुद्ध की गई कार्यवाही में 16 बोतल ओल्ड मोंक रम अंग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त मय स्कूटी no uk07bb 3398 सहित गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय के द्वारा अवैध शराब की बिक्री/तस्करी के विरुद्ध तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है जिस क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी मसूरी महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कैंट के द्वारा थाना-चौकी के समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को उचित दिशा-निर्देश हुए उपरोक्त क्रम में कार्यवाही करने हेतु ब्रीफ/आदेशित किया गया |
उक्त क्रम मे रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बिंदाल कोतवाली कैंट देहरादून द्वारा 04 जनवरी 2023 को गठित टीम के द्वारा बिंदाल पुल से दून स्कूल गेट के पास से एक अभियुक्त को 16 बोतल अंग्रेजी शराब मय स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
नाम पता अभियुक्त-
1- राकेश पुत्र श्री चिंटू निवासी गुरुद्वारा वाली गली पटेल नगर देहरादून उम्र 23 वर्ष
बरामदगी-
1- कुल 16 बोतल अंग्रेजी ओल्ड मोंक रम मय स्कूटी
कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा 1 ताश की गड्डी व 4770 रूपये जुआ खेलते हुए 02 व्यक्तियो को किया गिरफ्तार ।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा जनपद मे अवैध शस्त्र रखने/तस्करी एवं बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्व अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु जनपद पुलिस को आदेश निर्देश जारी किये गये है, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर श्री सूर्य भूषण सिंह नेगी द्वारा अवैध शस्त्र रखने/तस्करी एवं बिक्री करने वाले व्यक्तियों व जुआ खेलने असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु टीम गठित की गयी, जिसके क्रम मे पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग विशाल मेगा मार्ट के पीछे खाली ग्राउंड से 02 व्यक्तियों को 52 ताश के पते व 4770 रूपये जुआ खेलते हुऐ बरामद कर गिरफ्तार किया गया
1मोनू पुत्र लालू प्रसाद निवासी न्यू पटेलनगर थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 19 वर्ष
2 मदन कुमार पुत्र ह्रदय साहनी निवासी न्यू पटेल नगर थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 25 वर्ष
अभियुक्त गणों से बरामदगी का विवरणः—
52 ताश के पत्ते 4770 जुआ खेलते रूपये बरामद
क्षेत्राधिकारी विकासनगर द्वारा GIC डाकपत्थर के छात्र छात्राओं को सोशल मीडिया के प्रति जागरूक करते हुए उत्तराखंड पुलिस एप व गौरा शक्ति की जानकारी दी गयी
आज दिनांक 5/12/23 को क्षेत्राधिकारी कार्यालय डाकपत्थर में राजकीय इंटर कॉलेज डाकपत्थर (राष्ट्रीय सेवा योजना) के छात्र ,छात्राओं को श्रीमान क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय द्वारा सोशल मीडिया के द्रुपयोग/दुष्प्रभाव और बैंक ठगी से बचने के सम्बंध में जागरूक करते हुए, उत्तराखंड पुलिस एप व गौरा शक्ति की जानकारी दी गयी।
रायवाला पुलिस द्वारा फरार 02 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अपराध नियन्त्रण अपराध एवं चोरी की घटनाओं के अनावरण व लंवित न्यायालय प्रपत्रों के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त आदेश के अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात व श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा सभी उ0नि0 को उच्चाधिकारीगणो के आदेश निर्देशों पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
आदेश निर्देशों के अनुपालन मे दिनांक 04.01.2023 व 05.01.2023 को वाद संख्या 985/2021 धारा 138 n.I act के अभियुक्त गोपाल गिरी पुत्र श्री नंदराम निवासी प्रतीत नगर डांडी रायवाला उम्र लगभग 48 वर्ष व वाद संख्या 1290/2019 धारा 60 EX Act के अभियुक्ता पूजा पत्नी अर्जुन निवासी नई जाटव बस्ती ऋषिकेश स्थाई पता श्यामपुर कांगड़ी हरिद्वार उम्र 35 वर्ष का गैर जमानती वारंट तामील हेतु प्राप्त हुए।
अभियुक्तों के गैरजमानतीय वारंट की तामील करते हुए गठित पुलिस टीम द्वारा उनके घर पर दबिश दी गयी तो वारण्टी उपरोक्त उनके घर पर मौजूद मिले,जिन्हे मौके पर गिरफ्तार किया गया।
उक्त दोनों वारटियों को समय से अग्रिम कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
01-गोपाल गिरी पुत्र श्री नंदराम निवासी प्रतीत नगर डांडी रायवाला
02- पूजा पत्नी अर्जुन निवासी नई जाटव बस्ती ऋषिकेश स्थाई पता श्यामपुर कांगड़ी हरिद्वार