Saturday, October 5, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडवाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने 24 घंटे के अंदर...

वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया खुलासा

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी वाहन चोरी व शराब तस्करी की घटनाओं में जा चुका है जेल

दिनांक 24 मई 24 को वादी श्याम सिंह पुत्र करण सिंह, निवासी आर्शीवाद एनक्लेव वसंत विहार देहरादून द्वारा थाने पर प्रार्थना पत्र दिया कि उनके घर के बाहर से अज्ञात चोर द्वारा उनकी मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर संख्याUP 12AE 6794 चोरी कर ली है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना वसंत विहार पर तत्काल अंतर्गत धारा 379 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया।

वाहन चोरी की घटना की दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा घटना के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तत्काल पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक निर्देश दिये गए। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटनास्थल व उसके आसपास के लगभग 95 सीसीटीवी कैमरो को चेक किया गया तथा स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, साथ ही पूर्व में वाहन चोरी में जेल गए एवं वर्तमान में जेल से रिहा हुए वाहन चोरों का भौतिक सत्यापन करते हुए घटना के संबंध में जानकारियां एकत्रित की गई । पुलिस द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों से दिनांक 25 मई 2024 को चेकिंग के दौरान मलिक चौक के पास से वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त अमन दिवाकर को उक्त चोरी कि गई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पूर्व में भी वाहन चोरी व शराब तस्करी में जा चुका है जेल।

नाम पता अभियुक्त
अमन दिवाकर पुत्र पप्पू दिवाकर निवासी 89 शास्त्री नगर खाला थाना बसंत विहार देहरादून उम्र 23 वर्ष

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments