Saturday, October 5, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडअलग-अलग प्रजाति के फूलों के दीदार करने फूलों की घाटी पहुंच रहे...

अलग-अलग प्रजाति के फूलों के दीदार करने फूलों की घाटी पहुंच रहे पर्यटक

चमोली। जिले में स्थित विश्व धरोहर फूलों की घाटी में कई प्रजाति के फूल खिल गए हैं। एक जून को  घाटी में पर्यटक पहुंच गए हैं और अलग-अलग प्रजाति के फूलों के दीदार कर रहे हैं।

विश्व धरोहर फूलों की घाटी एक जून यानी आज से पर्यटकों के लिए खोल दी दी गई है। वन क्षेत्राधिकारी चेतना कांडपाल ने बताया कि घाटी में इस समय छह से सात प्रजाति के फूल खिल चुके हैं। जिसमें वन अज्वाइन, रतनजोत, बज्रदंती, काकोली, प्राडूला, एल्यूम हुमली सहित कई प्रजाति के फूल हैं। उन्होंने बताया कि इस साल घाटी में अच्छी बर्फबारी हुई है जिससे यहां अच्छी फ्लावरिंग होने की उम्मीद है।

जुलाई और अगस्त के बीच सबसे अधिक 500 प्रजाति के फूल खिलते हैं। उस समय काफी संख्या में पर्यटक भी विश्व धरोहर फूलो की घाटी में पहुंचते हैं। वहीं क्षेत्र के छायाकार चंद्रशेखर चौहान का कहना है कि घाटी में जिस तरह इस साल अच्छी बर्फबारी हुई है। उससे यहां अच्छे फूल खिलने की उम्मीद है घाटी में पूरे सीजन रौनक बनी रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments