Friday, September 20, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडकृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास विभाग तथा जनपद...

कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास विभाग तथा जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक।

बैठक में समिति द्वारा जिला योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये 7420.10 लाख रूपए की धनराशि का अनुमोदन किया गया।

जनपद प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास के आधार पर कार्य कर रही है और निःस्वार्थभाव व निष्पक्षता से सभी जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों को योजना में शामिल किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता के द्वारा प्रतिनिधि है जोकि जनता के प्रति जबावदेय है इस लिये जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव लेकर कार्ययोजना बनाया जाये। श्री जोशी ने कहा कि जो कार्य अतिआवश्यक है उसे प्राथमिता से कार्ययोजना में शामिल किया जाये। उन्होने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि जिन जनप्रतिनिधियों/समिति के सदस्यों के पूर्ण प्रस्ताव अभी तक प्राप्त नही हुये है उनसे वार्ता कर प्रस्ताव लेकर कार्ययोजना में शमिल करें। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी कार्यालय समय के पाबंद रहे व समय पर कार्यालय में उपस्थित होकर कर्मठता से कार्य करें। मा0 मंत्री ने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि किसी के साथ भी भेद-भाव नही किया जायेगा, सभी सदस्यों के प्रस्ताव जिला योजना मेें शामिल किया जायेगा। बैठक से पूर्व मा0 मंत्री ने कलैक्ट्रेट परिसर में नीम का पौधा लगाया व जिला अर्थ एवं संख्या विभाग द्वारा प्रकाशित सांख्यिकी पत्रिका का विमोचन किया गया। मा0 मंत्री ने महिला स्वंय सहायता समूह, उद्यान, कृषि आदि विभाग द्वारा लगाये गये प्रर्दशनी का अवलोकन भी किया।

समिति के सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया है नहरो में सिल्ट जमा हो गयी है जिससे बरसात में जल भराव का खतरा बन सकता है। जिस पर मा0 मंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि नहरों की बरसात से पूर्व डिसिल्टिंग कराना सुनिश्चित करें ताकि बरसात में कही पर भी जलभराव की स्थिति न हो।
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में 6867.77 लाख रूपये के सापेक्ष इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में 7420.10 लाख रूपये का अनुमोदन किया गया है। जिलाधिकारी ने जिला योजना समिति के सदस्यों से कहा कि जिन सदस्यों द्वारा और कार्याे के प्रस्ताव देना हो वे अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विकास कार्यो के प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें, ताकि योजनाओं में शामिल किया जा सकें। उन्होने कहा कि आज मा0 मंत्री जी द्वारा जो दिशा-निर्देश दिये गये है उसको पुरा किया जायेगा।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती रेनू गंगवार, विधायक आदेश सिंह चौहान, तिलकराज बेहड़, भूवन कापड़ी, जिला योजना समिति सदस्य सचिव एवं मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, जिला योजना समिति सदस्य अमित नारंग सहित पीडी अजय सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments