Thursday, September 19, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडगोवंश संरक्षण स्क्वाड व रूडकी पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन

गोवंश संरक्षण स्क्वाड व रूडकी पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन

अवैध रूप से भैसवंशीय पशु को काटने वाले 02 आरोपी दबोचे

मौके से मांस व पशु कटान के उपकरण बरामद, एक फरार की तलाश जारी

उत्तराखंड गोवंश संरक्षण गढ़वाल परिक्षेत्र रोशनाबाद हरिद्वार अपनी टीम के साथ चौकी सोतबी क्षेत्रान्तर्गत मामूर थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना दी कि कुछ व्यक्ति एक घर में अवैध भैसवंसीय पशु का कटान कर रहे हैं। सूचना पर चौकी से चेतक कर्मगणो को साथ लेकर गोवंश संरक्षण स्क्वायड ने बताए गए घर में छापेमारी की और मौके से गृह स्वामी नदीम व आबिद को दबोचकर मौके से लगभग 140 किलो भैंसवंशीय पशुमांस मय 04 अदद पशु खुर, 01 अदद पशुखाल मय कटान उपकरण (01 कुल्हाडी, 02 छुरी, 01 सुवा, 01 पीले रंग का ईअर टैग) बरामद किया।

मौके से एक आरोपी फरार हो गया।आरोपी माँस की कोई रसीद नही दिखा पाए। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली रूडकी पर मुकदमा अपराध संख्या 379/2024 धारा 11(ठ) पशुक्रुरता अधिनियम दर्ज किया गया। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है ।

पकड़े गए आरोपित का विवरण-
1- नदीम पुत्र सलीम नि0 हिजडो वाली गली इमली रोड रुडकी, हरिद्वार
2- आबिद पुत्र गनी नि0 इमली रोड रुडकी कोतवाली रुडकी हरिद्वार

बरामदगी-
1- 140 किग्रा मांस भैसवंसीय मय 04 अदद पशु खुर मय 01अदद पशुखाल
2- 01 कुल्हाडी,
3- 02 छुरी,
4- 01 सुवा,
5- 01 पीले रंग का ईअर टैग

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments