Thursday, September 19, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडचारधाम यात्राः 33825 बच्चों ने बदरीनाथ धाम में किए दर्शन, बुजुर्गों में...

चारधाम यात्राः 33825 बच्चों ने बदरीनाथ धाम में किए दर्शन, बुजुर्गों में दिख रहा उत्साह

चारधाम धाम यात्रा करने के लिए बुजुर्गों व युवाओं के साथ ही बच्चों में खासा उत्साह है। इसकी तस्दीक दर्शन करने वाले बच्चों के आंकड़े कर रहे हैं। अब तक चारधाम यात्रा में 66 हजार बच्चे दर्शन कर चुके हैं। इसमें सबसे अधिक 33825 बच्चों ने बदरीनाथ धाम में दर्शन किए।

हर साल चारधाम यात्रा तीर्थयात्रियों की संख्या में नया रिकॉर्ड बना रही है। किसी समय बुजुर्ग श्रद्धालु ही चारधाम यात्रा पर आते थे। लेकिन अब बुजुर्गों के अलावा युवाओं और बच्चों में बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए उत्साह है।परिवार के साथ बच्चे भी दर्शन के लिए धामों में पहुंच रहे हैं।


अब तक 66 हजार से अधिक बच्चे दर्शन कर चुके हैं। चारधाम यात्रा प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार बदरीनाथ धाम में 33825, केदारनाथ धाम में 15 हजार, यमुनोत्री में 9735, गंगोत्री में 7593 बच्चों ने दर्शन किए। 10 मई से शुरू हुई यात्रा में अब तक 24 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments