Friday, October 18, 2024
Homeउत्तराखंडमुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने तीस सूत्री कार्यक्रम, बीस सूत्री कार्यक्रम,...

मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने तीस सूत्री कार्यक्रम, बीस सूत्री कार्यक्रम, मुख्यमंत्री घोषणा, सी.एम. हेल्पलाइन, एनीमिया मुक्त भारत, एसडीजी की प्रगति, अंतर्विभागीय प्रकरणों की समीक्षा की।

उन्होंने सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर लंबित शिकायतों पर विभागवार चर्चा की व उन्हें शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए साथ ही सभी विभागों को आगे भी नियमित रूप से शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मा. मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की विकासखंडवार व विभागवार समीक्षा की उन्होंने कहा कि सभी घोषणाओं पर शीघ्रता से कार्य करे व कहा कि जिन घोषणाओें की डीपीआर अभी नहीं बनी है उनकी डीपीआर तैयार करते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित करें।

मुख्य विकास अधिकारी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना में सांसद महोदय द्वारा गोद लिये गये ग्राम में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की । उन्होंने विभागों को आपसी समन्वय करते हुए सभी मूलभूत सुविधाओं हेतु कार्य करने के निर्देश भी दिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को राज्य/केन्द्र/जिला योजना में आवंटित बजट का शत-प्रतिशत उपयोग करते हुए जनसाधारण के लिए योजना बनाते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीस सूत्री व तीस सूत्री कार्यक्रम की मदों का अनुश्रवण किया तथा सभी अधिकारियों को प्रतिदिन का लक्ष्य बनाते हुए कार्य करने व चालू कार्यों में शीघ्रता लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अंतर्विभागीय प्रकरणों के लिए कोई समस्या होने पर उच्च अधिकारियों को अवगत कराने को कहा ताकि समस्या का शीघ्र निस्तारण हो सके व कार्योें में तेजी लायी जा सके। उन्होंने एनीमिया मुक्त भारत के लक्ष्य हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को एनीमिया के सभी घटकों की जानकारी देते हुए जनसामान्य में जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी मनोज कुमार शर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी के.एस.रावत,जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, प्रभारी अधिकारी अमृता शर्मा, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. ए.के. वर्मा, अभिहित अधिकारी प्रकाश चंद फुलारा,एपीडी संगीता आर्या,, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी नफील जमील सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments