Saturday, October 19, 2024
Homeउत्तराखंडकेदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित ढंग से संचालित...

केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित ढंग से संचालित करने के लिए जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों द्वारा सभी आवश्यक सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

केदारनाथ धाम में दर्शन करने पहुंच रहे किसी श्रद्धालु का यदि स्वास्थ्य खराब या किसी कारण से घायल होने के स्थिति में त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोनप्रयाग से लेकर केदारनाथ धाम व यात्रा मार्ग के विभिन्न पडाव पर एमआरपी खोली गई है जिससे कि संबंधित श्रद्धालु का तत्परता से उपचार किया जा सके।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एचसीएस मर्तोलिया ने अवगत कराया है कि केदारनाथ यात्रा में आज रविवार को ओपीडी के माध्यम से 2198 तीर्थ यात्रियों का उपचार किया गया जिसमें 1682 पुरुष एवं 516 महिलाएं शामिल है।

अब तक ओपीडी एवं इमरजेंसी के माध्यम से 1,13773 श्रद्धालुओं का उपचार किया गया है, जिसमें 86,739 पुरुष, 27,034 महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि आज 231 श्रद्धालुओं को ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध कराई गई।

अब तक 8,575 श्रद्धालुओं को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि अब तक 67,421 तीर्थ यात्रियों की स्क्रीनिंग भी कराई गई।

केदारनाथ धाम में दर्शनार्थियों की संख्या
दिनांक 22.06.2024
पुरुष – 4093
महिला – 1976
बच्चे – 110kipkio0ivkh09ifg
विदेशी पुरुष – –
विदेशी महिला- –
विदेशी बच्चे – –
दैनिक योग – 6179
सम्पूर्ण योग -954043

दिनांक 21जून 2024 की सायं 7 बजे से दिनांक 22जून 2024 की सायं 7 बजे तक की संख्या

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments