Saturday, October 5, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडसड़क जाम के मामले में डेढ़ सौ से अधिक लोगों के खिलाफ...

सड़क जाम के मामले में डेढ़ सौ से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला

लक्सर। सड़क जाम के मामले में डेढ़ सौ से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लक्सर में अशोक सैनी हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने सड़क पर जबरदस्त जाम लगाया था। इस मामले को पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया है।

लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के बहादरपुर गांव में सोमवार की रात्रि भूमि विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में अशोक सैनी की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर शव के साथ कोतवाली जा रहे थे। जिस पर पुलिस ने ग्रामीणों की भीड़ को कोतवाली से पहले सत्संग भवन के पास रोक दिया गया था।

आरोपियों की गिरफ्तारी तथा बाजार चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा कर दिया था। इसके साथ ही हुए सड़क पर जाम लगाया गया था, जिसके चलते तीन घंटे से अधिक समय तक सड़क पर जाम की स्थिति रही।

बाद में बाजार चौकी प्रभारी के लाइन हाजिर होने के आदेश के बाद जाम को खोला गया। पुलिस ने सड़क जाम के मामले को लेकर डेढ़ सौ से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments