Monday, September 16, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडकुमाऊँ में लगातार 3 दिनों से हुई तेज बारिश में कारण आपदा...

कुमाऊँ में लगातार 3 दिनों से हुई तेज बारिश में कारण आपदा जैसे हालात, सीएम ने किया निरीक्षण

कुमाऊँ में लगातार 3 दिनों से हुई तेज बारिश में कारण आपदा जैसे हालात बन गए, जिसके बाद पूरे कुमाऊं में अतिवृष्टि के कारण बिगड़े हालातो को लेकर सीएम धामी का भी प्रभावित इलाकों में जा कर स्थलीय निरीक्षण किया है,वही सीएम धामी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण भी किया

जिसके तहत आज मुख्यमंत्री अपने कुमाऊं भ्रमण के दौरान हल्द्वानी पहुँचे जा उनके द्वारा अतिवृष्टि के कारण प्रभावित छेत्रो का स्थलीय निरीक्षण किया और हालातो का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए ।

सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को अपनी विधानसभा चम्पावत के टनकपुर बनबसा क्षेत्र का दौरा किया।सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे बनबसा एनएचपीसी हेलीपेड में उतरने के उपरांत सीएम सड़क रास्ते से टनकपुर शारदा घाट क्षेत्र में पहुंचे। जहां सीएम ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत,जिलाधिकारी नवनीत पांडे सहित अन्य विभागीय अधिकारियों से शारदा घाट क्षेत्र में शारदा नदी के जल स्तर बड़ने से हुए नुकसान व घाट के जल्द निर्माण व बाढ़ आपदा के विषय पर अधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इसके बाद सीएम ने बोरा गोठ क्षेत्र में आपदा ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया।वही प्रशासन को राहत कार्यों को त्वरित रूप से करने के निर्देश उपरांत सीएम खटीमा को रवाना हो गए।इस अवसर पर कुमाऊं कमिश्नर सहित डीएम व एसडीएम सहित सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments