Sunday, September 8, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडविश्व जनसंख्या दिवस पर गंगोत्री गब्रयाल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पिथौरागढ़ में...

विश्व जनसंख्या दिवस पर गंगोत्री गब्रयाल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पिथौरागढ़ में जिला रेड क्रॉस सोसायटी पिथौरागढ़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ

अपर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डॉ0 शिवकुमार बरनवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर जीजीआईसी की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय की छात्राओ एवम् उपस्थित रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्यों, अध्यापिकाओं को संबोधित करते हुए डॉ0 बरनवाल ने विश्व में बढ़ रही जनसंख्या पर नियंत्रण किए जाने पर अपने विचार व्यक्त किए गए। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण हेतु संपूर्ण विश्व में अलग–अलग प्रयोग हो रहे हैं, भारत में भी जनसंख्या नियंत्रण किए जाने हेतु कार्य किया जा रहा है, समाज के प्रत्येक व्यक्ति के लिए बढ़ती हुई जनसंख्या पर नियंत्रण पाना एक चिंतनीय विषय है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी को प्रधानाचार्य जीजीआईसी पिथौरागढ़ एवम जिला रेड क्रॉस सोसायटी पिथौरागढ़ के सचिव भगवान सिंह, द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ0 हेमंत कुमार मर्तोलिया, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी, डॉ0 आकांक्षा वत्सय, डॉ0 तारा सिंह, डॉ0 एन. सी. रजवार, रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्यों समेत छात्र छात्राएं आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments