Friday, October 18, 2024
Homeउत्तराखंडजिलाधिकारी ने पीएम स्वनिधि व पीएम विश्वकर्मा योजना की बैठक ली

जिलाधिकारी ने पीएम स्वनिधि व पीएम विश्वकर्मा योजना की बैठक ली

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में पीएम स्वनिधि योजना और पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित आवेदनों का निस्तारण समय पर करें।

सोमवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को योजनाओं का समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही उन्होंने बैंकों को लाभार्थियों को शीघ्र ऋण वितरण और प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाये, जिससे लोग योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि योजनाओं की प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा करें। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सक्त निर्देश दिए कि जिस निकाय क्षेत्रों में अधिक आवेदन लंबित हैं वहां कैम्प लगाकर आवेदनों का तत्काल निस्तारण करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक सहायता प्रदान करें। उन्होंने बैंक अधिकारियों को पात्र लाभार्थियों को समय पर ऋण वितरित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत परंपरागत कारीगरों और शिल्पकारों को प्रोत्साहन दें। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए आपस में समन्वय बनाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में ईओ नगर पालिका गौरव भसीन, शहरी आजीविका मैनेजर सीमा पाण्डेय व समस्त उपजिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments