Sunday, September 8, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडयहाँ महिला ऐच्छिक ब्यूरो में तीन परिवारों को टूटने से बचाया

यहाँ महिला ऐच्छिक ब्यूरो में तीन परिवारों को टूटने से बचाया

भरा नहीं जो भाव से बहती जिसमे रसधार नहीं

वो परिवार भी क्या परिवार हो जिसमे पति -पत्नी का प्यार नहीं

आज दिनाक 15/7/2024 को रिजर्व पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार में ऐच्छिक ब्यूरो अध्यक्षा सरिता डोभाल (पुलिस अधीक्षक जीआरपी) के दिशा निर्देशन व नोडल अधिकारी महिला सुरक्षा / महिला हेल्पलाइन हरिद्वार जूही मनराल के परिवेक्षण में महिला ऐच्छिक ब्यूरो का आयोजन किया गया।

ऐच्छिक ब्यूरो में उच्चाधिकारी गण व ऐच्छिक ब्यूरो की कमेटी सदस्यों के समक्ष महिला हेल्प लाइन मायापुर हरिद्वार में विभिन्न माध्यमों से प्राप्त पारिवारिक शिकायती प्रार्थना पत्रों में दोनो पक्षों को बुलाकर काउंसलिंग कराई गई।

बैठक में मनोवैज्ञानिक असिस्टेंट प्रोफेसर अरुण कुमार, समाजशास्त्री विनोद शर्मा, अधिवक्ता श्रीमती विदुसी चतुर्वेदी, समाजसेवी श्रीमती एकता अरोड़ा व प्रभारी महिला हेल्पलाइन उ0नि0अनिता शर्मा, कांस्टेबल पंकज रावत व महिला कांस्टेबल आंचल मनवाल मौजूद रहे।

उक्त आयोजित काउंसलिंग में जटिल पारिवारिक मामलों में से कुल 06 प्रकरणों को बैठक के समक्ष रखा गया जिसमे 03 प्रकरणों में आपसी समझौते होने पर परिवारजन खुशी-खुशी अपने घर को गए व 03 प्रकरण में दोनो पक्षों को सोचने समझने हेतु अतिरिक्त समय दिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments