Thursday, September 19, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड रेडक्रास समिति ने ऋषिकेश में झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों को...

उत्तराखंड रेडक्रास समिति ने ऋषिकेश में झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों को बांटी तिरपाल

ऋषिकेश। उत्तराखंड रेडक्रास समिति लोगों की मदद के लिए आगे आई है। समिति ने तीर्थनगरी ऋषिकेश में झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों को तिरपाल मुहैया कराए।

नि. मेयर अनिता ममगाईं के अनुरोध पर रेडक्रास समिति एक बार फिर तीर्थनगरी ऋषिकेश के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आई।

भारतीय रेडक्रास समिति उत्तराखंड की मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन डा. गौरव जोशी ने झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों के लिए तिरपाल मुहैया कराए। शुक्रवार को उक्त तिरपालों को नि. मेयर अनिता ममगाईं ने जरूरमंद लोगों को बंटवाया।

इस मौके पर ममगाईं ने कहा कि रेडक्रास समिति की ओर से मदद आगे भी दी जाती रहेगी। क्षेत्र में अन्य जगह जहां भी पात्र व्यक्ति होगे अन्य संस्थाओं के सहयोग से उनकी सहायता की जाएगी। इस मौके पर डा. गौरव जोशी ने कहा कि उत्तराखंड रेडक्रास समिति सामाजिक क्षेत्र में लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि समिति से पांच लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है।

इस मौके पर गौरव कैंथोला, विजय बडोनी, रोमा सहगल, राम कुमार संगर, हर्ष व्यास आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments