Sunday, September 8, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडताज़ा खबरयहाँ यात्रा पैदल मार्ग मार्ग पर चीरबासा के पास ऊपर पहाड़ी से...

यहाँ यात्रा पैदल मार्ग मार्ग पर चीरबासा के पास ऊपर पहाड़ी से मलबा पत्थर आने से मृतकों चोटिल/घायल व्यक्तियों का विवरण !

सूचना पर चौकी गौरीकुण्ड पुलिस, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ व प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने अवगत कराया कि रेस्क्यू अभियान के दौरान 3 लोग अचेत अवस्था में व कुछ लोग घायल दशा में मिले। जिनको कि स्ट्रेचर की मदद से रेस्क्यू दल ने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र गौरीकुण्ड भिजवाया गया। गौरीकुण्ड में चिकित्सकों ने 3 व्यक्तियों को मृत घोषित किया। एक व्यक्ति का इलाज गौरी कुंड में चल रहा है जबकि अन्य गंभीर घायलों को रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल ले जाया गया है। मृतकों का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में किया जाएगा।

मृतकों का विवरण

1- किशोर अरुण पराते पुत्र अरुण पराते निवासी खापा, थाना खापा जिला नागपुर राज्य महाराष्ट्र (उम्र 31 वर्ष)

2- सुनील महादेव काले पुत्र श्री महादेव काले निवासी गौन्डी, जिला जालना राज्य महाराष्ट्र (उम्र 24 वर्ष)

3- अनुराग सिंह निवासी खैड़ी घंडियाल्का, जिला रुद्रप्रयाग (उम्र 22 वर्ष)

चोटिल/घायल व्यक्तियों का विवरण-

1- चेला भाई चौधरी पुत्र श्री राम जी भाई चौधरी निवासी गुजरात (उम्र 23 वर्ष) सिर में चोट

2- जगदीश पुत्र प्रताप भाई पुरोहित निवासी भाटी पोस्ट कटारवा, गुजरात (उम्र 45 वर्ष)
पैर की हड्डी फ्रैक्चर

3- अभिषेक चौहान पुत्र नैनेश्वर चौहान निवासी गौण्डी, जिला जालना महाराष्ट्र (उम्र 18 वर्ष) सिर में चोट

4- धनेश्वर पाण्डे पुत्र श्री गजानन्द निवासी खापा महाराष्ट्र (उम्र 27 वर्ष) सिर में चोट

5- हरदाना भाई पटेल निवासी गुजरात
हाथ पर हल्की चोट

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments