Thursday, September 19, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडतस्करीः उत्तराखंड एसटीएफ ने वन विभाग और पुलिस के साथ मिलकर की...

तस्करीः उत्तराखंड एसटीएफ ने वन विभाग और पुलिस के साथ मिलकर की बड़ी कार्रवाई, तस्कर गिरफ्तार

हरिद्वारः उत्तराखंड एसटीएफ, वन विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो हाथी दांत सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

राज्य में वन्य जीव अंगों की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों की अवैध गतिविधियों की रोकथाम व धरपकड़ हेतु अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड पुलिस द्वारा हाल ही में अपनी गोष्ठी में एसटीएफ को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे, जिसके अनुक्रम में एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा अपनी टीमों को निर्देशित किया गया था।इसी क्रम में सीओ एसटीएफ आरबी चमोला के नेतृत्व में उत्तराखंंड एसटीएफ, तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर व थाना श्यामपुर की संयुक्त टीम द्वारा एक ज्वांइट ऑपरेशन में कल शाम थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार क्षेत्र से दो अन्तर्राज्यीय वन्यजीव तस्कर गौतम सिंह व चन्दन सिंह निवासीगण कामगारपुर, थाना मण्डावली जिला बिजनौर उप्र को गिरफ्तार कर उसने कब्जे से एक हाथी दांत ( वजन करीब सात किलो) बरामद किया।

तत्पश्चात दोनों तस्करों से विस्तृत पूछताछ के उपरान्त ग्राम नौरंगाबाद श्यामपुर निवासी जितेन्द्र सिंह को देर रात्रि दूसरे हाथीदांत के साथ श्यामपुर क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार तस्कर लम्बे समय से वन्यजीव अंगों की तस्करी में लिप्त थे, एसटीएफ की इस कार्यवाही में मुख्य आरक्षी महेन्द्र गिरि व मुख्य आरक्षी किशोर कुमार की विशेष भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments