Thursday, September 19, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडकैबिनेट मंत्री ने शिवरात्रि पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के...

कैबिनेट मंत्री ने शिवरात्रि पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत किया पौधरोपण,,,

ऋषिकेश: क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कांवड़ मेला यात्रा में सराहनीय कार्य करने पर पुलिस कर्मियों को पुष्पगुच्छ, शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इससे पूर्व डॉ अग्रवाल ने शिवरात्रि पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत रुद्राक्ष का पौधा रोपित किया।

शुक्रवार को बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में डॉ अग्रवाल ने एसपी ग्रामीण लोकजीत सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सन्दीप सिंह नेगी, कोतवाल ऋषिकेश राजेन्द्र खोलिया, थानाध्यक्ष रायवाला देवेंद्र सिंह चौहान, ट्रैफिक इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह, देहरादून आईटी सेल से हरिओम चौहान, आईडीपीएल चौकी इंचार्ज कवींद्र राणा, हरिपुरकलां चौकी इंचार्ज विनय शर्मा, इंस्पेक्टर संपूर्णानंद गैरोला को सम्मानित किया।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि सावन मास में देशभर से शिवभक्त बड़ी संख्या में हरिद्वार, ऋषिकेश पहुंचते हैं। ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था, शिवभक्तों के लिए सहायता आदि कार्यो को पुलिस अपनी पूरी निष्ठा से निभाती है। कहा कि शिवभक्तों की सेवा करने से पुलिस कर्मियों को भी पुण्य फल प्राप्त होता है।

इस मौके पर व्यापारी नेता अखिलेश मित्तल, सौरभ गर्ग, युवा मोर्चा महामंत्री अभिनव पाल आदि उपस्थित रहे।
———————
सावन की पवित्र शिवरात्रि पर की प्रदेश की खुशहाली की कामना
ऋषिकेश। डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने सावन की शिवरात्रि पर प्राचीन वीरभद्र महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर प्रदेश की खुशहाली, उन्नति की कामना की। इस दौरान शिव भक्तों को पवित्र सावन मास की बधाई दी। इस अवसर पर शशि प्रभा अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा प्रताप सिंह राणा, जगदंबा सेमवाल, राम कैलाश, अभिनव पाल आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments