Friday, September 20, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड के इस अधिकारी को मिली प्रधानमंत्री कार्यालय में बड़ी जिम्मेदारी

उत्तराखंड के इस अधिकारी को मिली प्रधानमंत्री कार्यालय में बड़ी जिम्मेदारी

देहरादून: उत्तराखंड के अधिकारी को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। बताया जा रहा है कि 1999 बैच के IAS अधिकारी अमित नेगी को प्रधानमंत्री कार्यालय में अपर सचिव के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है। वह उत्तराखंड में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों को संभाल चुके हैं। उत्तराखंड में वह लंबे समय से वित्त विभाग की भी जिम्मेदारी देख रहे थे और अब उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय में अपर सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया है.

पीएमओ में अपर सचिव के तौर पर नियुक्त हुए IAS अमित नेगी

IAS अधिकारी अमित नेगी का राज्य में प्रमुख सचिव के पद पर प्रमोशन हुआ था. केंद्र में भी उनका ज्वाइंट सेक्रेटरी से अपर सचिव के तौर पर इंपैनल हुआ था. IAS अमित नेगी उत्तराखंड से केंद्र में व्यय विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी के तौर पर प्रतिनियुक्ति पर गए थे.

अब उत्तराखंड कैडर के दो IAS अधिकारी केंद्र में पीएमओ के लिए अहम जिम्मेदारी संभालेंगे. इससे पहले आईएएस मंगेश घिल्डियाल भी डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर पीएमओ में तैनात हैं. बीते दिन जारी हुई थी चौदह अधिकारियों की सूची: दरअसल कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने मंगलवार देर शाम को आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी से जुड़ा आदेश जारी किया था. जिसमें चौदह अधिकारियों को अपर सचिव स्तर पर नए कार्यभार दिए गए हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments