Friday, September 20, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडप्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय पिथौरागढ़ सुभाष राम ने बताया हैं धौलीगंगा पावर...

प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय पिथौरागढ़ सुभाष राम ने बताया हैं धौलीगंगा पावर स्टेशन के बॉध जलाशय में नदी के पानी के साथ आई सिल्ट काफी मात्रा में एकत्रित हो गई है

आप को बता दें कि यहाँ वरिष्ठ प्रबन्धक (सिविल), बांध विभाग धौलीगंगा पावर स्टेशन, एन०एच०पी०सी० तपोवन धारचूला द्वारा अवगत कराया गया है कि धौलीगंगा पावर स्टेशन के बॉध जलाशय में नदी के पानी के साथ आई सिल्ट काफी मात्रा में एकत्रित हो गई है जिसे बाहर निकालना आवश्यक है। जलाशय में जमा सिल्ट की सफाई हेतु सिल्ट फ्लशिंग प्रक्रिया दिनॉक 31.08.2024 से दिनांक 01.09.2024 तक की जानी है।

उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि आप अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत नदी तल से लगे तटीय क्षेत्रों के ग्रामवासियों को उचित माध्यम से सूचित करने का कष्ट करें, कि कोई भी व्यक्ति स्वयं अथवा अपने पशुओं को नदी के किनारे न ले जाये ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। यदि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की स्थिति में तत्काल तहसील नियंत्रण कक्ष धारचूला एवं जिला आपदा नियंत्रण कक्ष पिथौरागढ़ को अवगत करना सुनिश्चित करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments