UP ऑटो मोबाईल कंपनी (हीरो) बौराड़ी जनपद टिहरी गढ़वाल के मैनेजर पर देवेन्द्र गुर्जर नामक ब्यक्ति द्वारा किया गया तमंचे से फायर, टिहरी पुलिस ने गोली चलाने वाले युवक को किया गिरफ्तार ।
दिनांक 30/08/2024 को रजत अरोड़ा पुत्र श्री यशपाल अरोड़ा निवासी सेक्टर– 8C म0न0– B-12 बौराड़ी नई टिहरी जो रोज मर्रा की तरह अपने शो रुम यू0 पी0 ऑटो मोबाइल (हीरो कम्पनी) पर मौजद थे । समय 14:25 बजे देवेन्द्र गुज्जर पुत्र श्री रामभान गुज्जर निवासी ग्राम धवाड़ी थाना नादोली जिला कुरोली राजस्थान उम्र 19 वर्ष ने अपने बैग से तंमचा निकाला और रजत अरोड़ा उपरोक्त पर तान दिया जिस पर अपनी जान बचाने के लिए सामने संजय शुक्ला की दुकान में जाकर जान बचाई अभियुक्त देवेन्द्र गुज्जर ने जान से मारने की नीयत से रजत अरोड़ा पर फायर भी किया । जिसमें श्री रजत अरोरा बाल बाल बचे । तदोपरान्त देवेन्द्र गुज्जर वहां से फरार हो गया ।
वादी की तहरीर के आधार पर दिनांक-30/08/2024 को थाना नई टिहरी पर मु0अ0स0 38/2024 धारा 109 (1) भारतीय न्याय संहिता बनाम देवेन्द्र गुज्जर पंजीकृत किया गया ।
घटना के अनावरण हेतु S P जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेश के क्रम में तथा Addl. SP जे0आर0 जोशी के कुशल नेतृत्व में अनावरण हेतु 03 पुलिस टीमों का गठन किया गया। समस्त थानों को सूचित किया गया। एवं वैरियरों पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया ।
घटनास्थल पर जाकर पुलिस ने CCTV कैमरों का अवलोकन किया गया जिसमें अभियुक्त कैमसारी की ओर भागता नजर आया। जिस पर पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नामजद अभियुक्त देवेन्द्र गुज्जर पुत्र रामभान गुज्जर को कैमसारी थाना टिहरी टीन सेड मोड़ के पास समय करीब 20:55 बजे गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। अवैध तमंचा 315 बोर की बरामदगी होने पर अभियुक्त के विरुद्द 39/2024 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियोग की विवेचना उ0 निरी0 जोगेन्द्र यादव कर रहे हैं । अभियुक्त को रिमान्ड हेतु मा0 न्यायालय प्रस्तुत किया जायेगा । घटना के कारणों की जांच जारी है ।
अभियुक्त का विवरण- देवेन्द्र गुज्जर पुत्र रामभान गुज्जर निवासी ग्राम धवाड़ी थाना नादोली जिला कुरोली राजस्थान उम्र 19 वर्ष ।