Friday, September 20, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडगढ़वाल राइफल्स स्थापना दिवस पर मंत्री ने वीरता और सैनिक पृष्ठभूमि को...

गढ़वाल राइफल्स स्थापना दिवस पर मंत्री ने वीरता और सैनिक पृष्ठभूमि को किया याद

देहरादून । रविवार को देहरादून के बालावाला स्थित वेडिंग प्वाइंट में 14वीं बटालियन गढ़वाल राइफल्स का 49वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने वीर नारियों एवं वीरता पदक प्राप्त पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बटालियन के पूर्व सैनिकों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 14वीं बटालियन गढ़वाल राइफल्स में उनको सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ था। उन्होंने कहा कि आज मैं जहां पर भी हूं उसके पीछे मेरी सैनिक पृष्ठभूमि है। उन्होंने अपने पल्टन में बिताए पलों को भी याद किया। गढ़वाल राइफल वीरता की मिसाल है।

मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह वीरों की भूमि है, राष्ट्र भक्तों की भूमि है। देश की सेना का लगभग 17 प्रतिशत सैनिकों की पूर्ति उत्तराखंड जैसा कम आबादी वाला राज्य करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सैनिकों के प्रति विशेष लगाव है। वन रैंक वन पेंशन जैसे पूर्व सैनिकों की वर्षों से चली आ रही मांग को मोदी सरकार ने पूरा किया। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए जनपद स्तर पर एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। शहीदों के परिवारों के एक सदस्य को नौकरी देने का काम भी राज्य सरकार कर रही है।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सैनिकों के सम्मान के लिए उत्तराखंड में सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप सैन्यधाम का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसका शीघ्र ही लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं पूरी शिद्दत के साथ इस काम में लगा हुआ हूं। उन्होंने कहा कि यह सैन्य धाम देश की सेना के शौर्य और गौरवशाली इतिहास को संजोने वाला स्थान होगा। मौके पर 14वी गढ़वाल रायफ़ल्स पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष उमाकांत जोशी, कैप्टन धनीराम नैनवाल, कैप्टन गुलाब सिंह, कैप्टन अवतार सिंह नेगी, पार्षद नरेंद्र बिष्ट, कैप्टन केदार सिंह बुटोला, संचालन कैप्टन रघुवीर सिंह, विनोद कुमार, कैप्टन डीपी बलूनी सहित अन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments