Thursday, September 19, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडएचआईवी एड्स से बचाव को जागरूकता को अभियान शुरू

एचआईवी एड्स से बचाव को जागरूकता को अभियान शुरू

स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में एचआईवी एड्स सहित अन्य यौन संचारी बीमारियों से बचाव की जागरूकता के लिए जागरूकता अभियान शुरू हो गया है।

प्र. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विमल सिंह गुसाईं ने बताया कि आगामी एक माह तक चलने वाले इस अभियान के तहत एचआईवी एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए इससे जुड़े जोखिम के प्रति आगाह करना, चिकित्सालयों में यौन संचारी रोगों के उपचार को लेकर दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि आईसीटीसी काउंसलर को समुदाय स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। वहीं, अभियान के तहत आईसीटीसी (इंटीग्रेटेड काउंसलिंग एंड टेस्टिंग सेंटर) के काउंसलर प्रियंका चौधरी व एसटीआई काउंसलर सुमन राणा द्वारा नौगांव, जिला चिकित्सालय, जीजीआईसी रूद्रप्रयाग में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए।

इससे पूर्व राज्य आईईसी अधिकारी अनिल सती द्वारा जिला टीबी चिकित्सालय में आईसीटीसी काउंसलरां की बैठक में अभियान के दौरान होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी।

कहा कि अभियान का मकसद युवाओं एवं आम लोगों को एचआईवी एड्स के बारे में जानकारी प्रदान करना, एचआईवी के साथ जीवन यापन करन रहे लोगों के प्रति समाज में भेदभाव की भावना को रोकना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments