Sunday, November 10, 2024
Homeउत्तराखंडपौड़ी पुलिस का नशा तस्करों पर नकेल कसने का दौर जारी।

पौड़ी पुलिस का नशा तस्करों पर नकेल कसने का दौर जारी।

गैंगस्टर एक्ट के तहत नशा तस्करी में फरार चल रहे 5,000/- रू0 के ईनामी अभियुक्त को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।

जनपद में नशा तस्करी में संलिप्त अभियुक्त जावेद उर्फ सोनू जो पहाड़ी क्षेत्रों से चरस को कम दामों पर लाकर कोटद्वार में युवाओं को ऊँचे दामों में बेचने का काम करता था, लगातार नशा तस्करी में संलिप्त रहने के कारण जावेद उर्फ सोनू के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना थानाध्यक्ष रिखणीखाल श्री संतोष पैथवाल के सुपुर्द की गयी थी। अभियुक्त जावेद उर्फ सोनू जो अभियोग पंजीकृत होने से ही लगातार अपने ठिकाने व मोबाइल नम्बर बदलकर पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।

पौड़ी जनपद पुलिस द्वारा जनपद के फरार व ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों व सीआईयू टीम को लगातार निर्देशित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे थे। क्योकि अभियुक्त जावेद उर्फ सोनू जो जनपद में लगातार नशा तस्करी में संलिप्त रहकर युवाओं को नशे के दलदल में फंसाने का काम कर रहा था। क्योंकि यह अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने हेतु लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था जिसके पश्चात SSP पौड़ी द्वारा ₹ 5,000/- का ईनाम इसकी गिरफ्तारी पर घोषित किया गया था।

चूँकि प्रकरण जनपद में युवाओं को नशे के दलदल में फंसाने से सम्बन्धित था जिस कारण पुलिस द्वारा लगातार अभियुक्त को पकड़ने हेतु दबिशें दी गयी थी लेकिन अभियुक्त द्वारा लगातार ठिकाने बदलने के कारण अभियुक्त को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता नहीं मिल पा रही थी। पौड़ी पुलिस द्वारा पुनः सूचना तन्त्र को सक्रिय करते हुये कुशल रणनीति बनाकर ठोस सुरागरसी-पतारसी से अभियुक्त के कोटद्वार में आने की सूचना प्राप्त हुयी जिस पर पुलिस द्वारा सर्विलान्स की मदद से दिनांक 11.09.2024 अभियुक्त जावेद को कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम पता:-
जावेद उर्फ सोनू पुत्र सादिक, निवासी आमपड़ाव, कोतवाली कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments