Friday, September 20, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडDM संदीप तिवारी ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण।

DM संदीप तिवारी ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण।

जन औषधि केंद्र का संचालन शीघ्र शुरू करने के दिए निर्देश।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने शुक्रवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने और अस्पताल में जन औषधि केंद्र को जल्द से जल्द शुरू के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ओपीडी, मेडिकल स्टोर, पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी लैब, सीटी स्कैन कक्ष, आईसीयू, सर्जिकल वार्ड, आयुष्मान भारत काउंटर, स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट, प्रसूति कक्ष, रिकार्ड रूम  सहित अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण करते हुए वार्ड में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

मरीजों ने अस्पताल से मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं पर संतुष्टि जाहिर की। जिलाधिकारी ने कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। मेडिकल स्टोर का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने अस्पताल में जन औषधि केंद्र का संचालन शीघ्र शुरू करने के निर्देश भी दिए।

रिकार्ड रूम के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मातृ मृत्यु दर, सेक्स रेश्यो और आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित मरीजों के बारे में भी जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान रखने को कहा। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई।

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजकेश पांडेय, सीएमएस डा0 अनुराग धनिक, डा0 पंकज, डा0 वैभव नौटियाल, डा0 पन्ना लाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रेम सिंह, राजेश कपरवाण आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments