Saturday, October 5, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडताज़ा खबरनौकरी की दुनिया में कदम रखें: आवेदन कैसे करें?

नौकरी की दुनिया में कदम रखें: आवेदन कैसे करें?

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का मानदेय अब होगा 20 हजार रुपये, 2500 पद भरने को बहाना पड़ रहा है पसीना

उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में आउटसोर्सिंग पर तैनात होने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें अब 20 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। केंद्र सरकार ने हाल ही में मजदूरी की दरें बढ़ाई हैं जिसके अनुसार संशोधित मानदेय का प्रस्ताव है। साथ ही 2500 पदों पर चयन के लिए आउटसोर्सिंग एजेंसी का चयन अब ई-टेंडरिंग से किया जाएगा।

 

प्रदेश में राजकीय विद्यालयों में आउटसोर्सिंग पर तैनात होने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 20 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। केंद्र सरकार ने हाल ही में मजदूरी की दरें बढ़ाई हैं। इन दरों के अनुसार अब संशोधित मानदेय का प्रस्ताव है। साथ ही चतुर्थ श्रेणी के 2500 पदों पर चयन के लिए आउटसोर्सिंग एजेंसी का चयन जेम (जीईएम) पोर्टल के स्थान पर ई-टेंडरिंग से किया जाएगा।

इन दोनों प्रस्तावों पर शासन स्तर पर मंथन चल रहा है। अगले माह अक्टूबर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की तैनाती हो सकती है। राजकीय विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नहीं होने से कामकाज प्रभावित हो रहा है। हालत यह है कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में घंटी बजाने के लिए कर्मचारी नहीं हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments