Saturday, October 5, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडनशा तस्करों के विरूद्ध टिहरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

नशा तस्करों के विरूद्ध टिहरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

अवैध रूप से भारी मात्रा में चरस तस्करी करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को 3.028 किलो चरस के साथ मोटर साईकिल सहित टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

बरामद चरस की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 30 लाख रूपए

उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने के विजन को साकार करने के लिए आयुष अग्रवाल, SSP जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा सभी थाना प्रभारियों को नशा तस्करो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने के निर्देश निर्गत किए गए हैं ।

जिसके अनुपालन में टिहरी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है तथा नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है। नशा तस्करों पर कार्यवाही करने के लिए सूचना तन्त्र को मजबूत कर युवाओं को नशे के भँवर में फंसाने वालों को सलाखों के पीछे पहुँचाया जा रहा है।

जिसके लिये एसएसपी टिहरी व पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के निकट पर्यवेक्षण में CIU टि0ग0 व जनपद टिहरी पुलिस द्वारा थाना एवं चौकी क्षेत्रों में लगातार मादक पदार्थों अवैध स्मैक/गांजा/चरस/ नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन बिक्री वाले स्थानों पर दबिश, मादक पदार्थों स्मैक/गांजा/चरस/ नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग की जा रही है।

अभियान के क्रम में दिनांक 04.10.2024 को CIU टि0ग0 व थाना मुनिकीरेती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गश्त/चैकिंग के दौरान अभियुक्तगण 1- शुभम उर्फ बुददू पुत्र परशुराम निवासी- ग्राम धनपुरा थाना पथरी जिला हरिद्वार उम्र 19 वर्ष, 2- आदित्य पुत्र महिपाल निवासी- खालसा मौहल्ला थाना मंगलौर जिला हरिद्वार उम्र 21 वर्ष को मो0सा0 सं0- यू0के0-08 एवाई-9606 से अवैध रूप से चरस की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से क्रमशः 1.860 किग्रा0 व 1.168 किग्रा0 (कुल 3.028 किग्रा0) अवैध चरस बरामद हुई, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 30 लाख रूपये कीमत है।

नाम पता अभियुक्तगण
1- शुभम उर्फ बुददू पुत्र परशुराम निवासी- ग्राम धनपुरा थाना पथरी जिला हरिद्वार उम्र 19 वर्ष
2- आदित्य पुत्र महिपाल निवासी- खालसा मौहल्ला थाना मंगलौर जिला हरिद्वार उम्र 21 वर्ष

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments