Tuesday, November 5, 2024
Homeउत्तराखंडएसएसपी द्वारा चिकित्सालय पहुंचकर बदमाश के बारे मैं जानकारी ली गई

एसएसपी द्वारा चिकित्सालय पहुंचकर बदमाश के बारे मैं जानकारी ली गई

बेजुबानों के लिए भी न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध दून पुलिस

गौकशी की घटना में वांछित 10 हजार रू0 का ईनामी अभियुक्त पुलिस मुठभेड में हुआ घायल,

झाझरा चौकी के पास पुलिस चैकिंग को देख अभियुक्त मौके से हो गया था फरार,

एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्त की तलाश हेतु चौतरफा घेराबंदी के दिये थे निर्देश

पुलिस की घेराबंदी देख अभियुक्त द्वारा शेरपुर निर्माणाधीन हाईवे के पास पुलिस टीम पर की थी फायरिंग, जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर पर लगी गोली,

अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अवैध तंमचा, जिन्दा कारतूस, खोखा राउंड व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हुई बरामद,

अभियुक्त द्वारा अपने 04 अन्य साथियों के साथ मिलकर प्रेमनगर क्षेत्र में गौकशी की घटना को दिया था अजांम,

घटना में अभियुक्त के 02 साथियों को पूर्व में पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानो से गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल,

घटना के बाद से ही अभियुक्त लगातार चल रहा था फरार, अभियुक्त की गिरफ्तारी पर एसएसपी देहरादून द्वारा 10 हजार रू0 का ईनाम किया गया था घोषित,

अभियुक्त के विरूद्व देहरादून तथा हरिद्वार के अलग-अलग थानो में गौकशी तथा अन्य आपराधिक घटनाओ के आधा दर्जन अभियोग है पंजीकृत

दिनांक 02-03.08.2024 को नन्दा की चौकी, प्रेमनगर स्थित पुल के नीचे नदी में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 02 गाय काट कर मार दिया था, जिसके सम्बंध में उ0नि0 जगमोहन की तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर में अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्व मु०अ०सं० 158/2024 धारा 5/11(1) उत्तराखण्ड गौ वंश संरक्षण अधिनियम 2007 पंजीकृत किया गया था, उक्त अभियोग में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी तथा मुखबीर एवं सर्विलान्स के माध्यम से जानकारी एकत्रित की गई, तो उक्त घटना में 05 अभियुक्तों (1) नावेद अहमद उर्फ भूरा पुत्र श्री इकबाल अहमद निवासी मुकरपुर, थाना कलियर, हरिद्वार 2. रईस पुत्र श्री नसीम निवासी आजाद कॉलोनी, बेहट, सहारनपुर, उ०प्र० 3. अब्दुल नियाज उर्फ रहमान पुत्र श्री सत्तार निवासी मंसूर कॉलोनी, नकुड, सहारनपुर, उ०प्र० 4. सोहबान पुत्र श्री मकसूद कुरैशी निवासी मलहीपुर, सहारनपुर, उ०प्र० 5. युसूफ पुत्र श्री युनूस निवासी खेडी शिकोहपुर, थाना भगवानपुर, हरिद्वार का नाम प्रकाश में आया।

मुकदमा उपरोक्त में पुलिस टीम द्वारा पूर्व में दिनांक 22-08-2024 को घटना में शामिल एक अभियुक्त अब्दुल नियाज उर्फ रहमान पुत्र श्री संत्तार निवासी मसूर कॉलोनी, नकुड, सहारनपुर, उ०प्र० को दिनांक 22.08.2024 को नंदा की चौकी स्तिथ शमशान घाट के पास से गिरफ्तार किया गया था, जिसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद कुल्हाड़ी बरामद की गई थी। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों रईस, युसूफ एवं सौहबान के विरुद्ध पुलिस द्वारा मा० न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट प्राप्त करते हुए सम्भावित स्थानो पर दबिशे दी गई थी, जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 04-10-2024 को घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त सोहबान पुत्र श्री मकसूद कुरैशी निवासी मलहीपुर, सहारनपुर, उ०प्र० को जालंधर, पंजाब से गिरफ्तार कर मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था। घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त नावेद अहमद उर्फ भूरा द्वारा पूर्व में मा० उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत प्राप्त की गई।

उक्त अभियोग में फरार चल रहे अभियुक्त युसुफ पुत्र श्री युनूस निवासी ग्राम खेड़ी शिकोहपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार के लगातार फरार चलने पर एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी पर रू0 10,000/- का ईनाम घोषित किया था। दिनांक 02.11.2024 की रात्रि में नियमित चैकिंग के दौरान झाजरा चौकी पर पुलिस टीम द्वारा चण्ढीगढ नम्बर की मोटरसाइकिल सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को चैकिंग के लिये रोकने का प्रयास किया गया, तो मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल को तेजी से भगाते हुए सेलाकुई की ओर फरार हो गया, जिस पर तत्काल कन्ट्रोल रूम के माध्यम से जनपद के सभी थानो को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार की तलाश हेतु चैकिंग के निर्देश दिये गये, इस दौरान थाना सहसपुर तथा प्रेमनगर की सयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को सिघंनीवाला तिराहे के पास निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग पर घेर लिया गया, स्वयं को पुलिस से घिरता देख अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया, पुलिस की ओर से आत्मरक्षा में किये गये जवाबी फायर में अभियुक्त के दाहिंने पैर पर गोली लग गई, जिसे पुलिस द्वारा तत्काल उपचार हेतु सहसपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा अपना नाम युसुफ पुत्र युनूस निवासी खेडी शिकोहपुर, थाना भगवानपुर, हरिद्वार उम्र 50 वर्ष बताया। अभियुक्त के विरूद्व थाना सहसपुर पर मु०अ०स० 314/2024 धारा 109 बीएनएस एवं धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। मुठभेड में घायल अभियुक्त थाना प्रेमनगर में पंजीकृत गौवंश सरक्षण अधि0 में वांछित था, जिस पर 10 हजार रू0 का ईनाम घोषित किया गया था।

नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

युसुफ पुत्र युनूस निवासी खेडी शिकोहपुर, थाना भगवानपुर, हरिद्वार, उम्र 50 वर्ष।

पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तः-

1- अब्दुल नियाज उर्फ रहमान पुत्र श्री संत्तार निवासी मसूर कॉलोनी, नकुड, सहारनपुर, उ०प्र०
2- सोहबान पुत्र श्री मकसूद कुरैशी निवासी मलहीपुर, सहारनपुर, उ०प्र०

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments