Tuesday, November 5, 2024
Homeउत्तराखंडबैठक में अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अभियन्ता, विनोद सैनी) पी०एम०जी०एस०वाई०, सिंचाई, खण्ड...

बैठक में अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अभियन्ता, विनोद सैनी) पी०एम०जी०एस०वाई०, सिंचाई, खण्ड पिथौरागढ़। को कारण बताओ नोटिस जारी।

जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी ने बताया हैं कि दिनांक 04.11.2024 को उनके द्वारा लोक निर्माण विभाग, पिथौरागढ़ तथा पी०एम०जी०एस०वाई० खण्ड, पिथौरागढ़ के समस्त मोटर मार्गो (निर्मित एवं निर्माणाधीन) के सम्बन्ध में बैठक नियत करते हुए बैठक में अधिकारियों को स्वयं प्रतिभाग किये जाने के निर्देश दिये गये थे। बैठक की पूर्व सूचना अधिशासी अभियन्ता, पी०एम०जी०एस०वाई०, सिंचाई, खण्ड पिथौरागढ़ को पूर्व में भी प्रेषित की गई थी। इसके उपरान्त भी उनके द्वारा उक्त उक्त बैठक में प्रतिभाग नहीं किया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस सम्बन्ध में अधीक्षण अभियन्ता, पी०एम०जी०एस०वाई० पिथौरागढ़ से दूरभाष पर वार्ता किये जाने पर उनके द्वारा अवगत कराया गया कि अधिशाषी अभियंता pmgsy सिंचाई खंड बिना सूचना कार्यक्षेत्र से अनुपस्थि है। बिना अवकाश स्वीकृति / पूर्वानुमति के कार्यक्षेत्र से अनुपस्थित रहना अत्यन्त ही खेदजनक है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि आप द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देशों को गम्भीरता से नहीं लिया जा रहा है, जो आपके पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही को स्पष्ट रुप से दर्शित करता है।

आप स्पष्ट करें कि किन कारणों से आप उक्त बैठक में प्रतिभाग नहीं किया गया तथा आप बिना अवकाश स्वीकृति/पूर्वानुमति के अपने कार्यक्षेत्र से अनुपस्थित है। इस सम्बन्ध में 03 दिन भीतर अपना स्पष्टीकरण जिलाधिकारी को प्रस्तुत करे।

जिलाधिकारी ने मुख्य कोषाधिकारी, पिथौरागढ़ को निर्देश दिए हैं कि अग्रिम आदेशों तक अधिशासी अभियन्ता, पी०एम०जी०एस०वाई० सिंचाई खण्ड, पिथौरागढ़ का वेतन आहरित न किया जाय।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments