Tuesday, October 8, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडताज़ा खबरपुलिसकर्मियों को 72 घंटे का अल्टीमेटम, इन मामलों का नहीं हुआ खुलासा...

पुलिसकर्मियों को 72 घंटे का अल्टीमेटम, इन मामलों का नहीं हुआ खुलासा तो होगी कार्रवाई…

प्रदेश में लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर सीएम धामी ने सख्त रुख अपना लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी अशोक कुमार को सख्त निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा पिछले दिनों हुए आपराधिक घटनाओं का खुलासा जल्द से जल्द किया जाए। जिसके बाद डीजीपी एक्शन में आ गए है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार द्वारा उधमसिंहनगर के काशीपुर में खनन कारोबारी की हत्या, डोईवाला में हुई डकैती एवं जनपद हरिद्वार में पुलिसकर्मियों पर हुई फायरिंग के खुलासे को लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है।

बताया जा रहा है कि संबंधित जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को भी उपरोक्त घटनाओं के जल्द खुलासे न होने पर अपराध नियंत्रण में नाकाम माना जाएगा। उन्होंने कहा है कि 03 दिन में उक्त घटनाओं का खुलासा/ गिरफ्तारी न होने पर संबंधित थाना प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारी को हटाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments