Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखंडसट्टे की खाई बाड़ी करते हुए 06 अभियुक्त दबोचे, सट्टा सामग्री बरामद

सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए 06 अभियुक्त दबोचे, सट्टा सामग्री बरामद

Uttarakhand Health Bulletin

थाना सिडकुल
अवैध कार्यों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में दिनांक 4.1.2023 को पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 06 अभियुक्तों को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए सट्टा सामग्री के साथ दबोचा गया।

नाम पता अभियुक्त
(1) अभिषेक पाल पुत्र पप्पन पाल निवासी ग्राम बावरी शामली थाना बावरी जिला शामली उ0प्र0
(2) राजा पुत्र महेन्द्रपाल निवासी मोहल्ला जाटान सिटी बिजनौर जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल निवासी ब्रह्मपुरी मोहल्ला नियर डैन्सो चौक थाना सिडकुल जिला हरिद्वार
(3) अजय पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम गणेशपुर पोस्ट लभारी थाना सिरोली जनपद बरेली उ0प्र0 हाल निवासी रोशनाबाद थाना सिडकुल जिला हरिद्वार
(4) रोहित पुत्र रविन्द्र सिह निवासी ग्राम व पोस्ट-गड़िया सैनी थाना शहजहाँपुर जनपद बरेली उ0प्र0 हाल निवासी रोशनाबाद टंकी के पास मीनू का मकान थाना सिडकुल जिला हरिद्वार
(5) पीतम सिंह पुत्र हरज्ञान सिंह निवासी खनवाला गाँव पोस्ट हबीब वाला थाना धामपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल निवासी रोशनाबाद बाजार से आगे सुन्दर के मकान पर रोशनाबाद थाना सिडकुल जिला हरिद्वाल
(6) निखिल कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी व पोस्ट गंज थाना बिजनौर सिटी जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल निवासी शनि देव मन्दिर के पास रोशनाबाद थाना सिडकुल जिला हरिद्वार

जिलाबदर को जनपद सीमा से किया तड़ीपार

थाना कनखल
आज दिनांक 05.01.2023 को गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत अभ्यस्त अपराधी राजू पुत्र धन सिंह निवासी जगजीत पुर कनखल हरिद्वार के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई करते हुए उक्त अभियुक्त को जनपदीय सीमा से बाहर शेरपुर खादर थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश छोड़ा गया तथा एक माह के लिए जिले में प्रवेश न करने की हिदायत दी गई।

हरिद्वार पुलिस ने कड़वी हकीकत से पर्दा उठा सगी बहनों को जालिम के चंगुल से कराया आजाद

नशे की आदत डाल मंगवाता था भीख, शारीरिक शोषण का विरोध करने पर करता था मारपीट

नशेड़ी को दबोच A.H.T.U. ने पोक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में दर्ज कराया मुकदमा, आमजन कर रहे हैं कार्यशैली की तारीफ

बाल अपराध की रोकथाम एवं भिक्षावृत्ति कराने वाले अपराधियों पर अंकुश लगाने के सम्बन्ध में एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में A.H.T.U. (Anti human trafficking unit) ने दिनांक 04.01.2023 को आवारा किस्म के शातिर नशाखोर प्रिंस पुत्र मनोज निवासी रोड़ी बेलवाला हरिद्वार के कब्जे से 02 नाबालिग सगी बहनों को आजाद कराने में कामयाबी हासिल की।

A.H.T.U. टीम द्वारा की गई पूछताछ में जानकारी मिली की मां का देहांत होने पर कथित पिता दोनों सगी बहनों को हरिद्वार छोड़कर चला गया था। लावारिस होकर गुजर बसर की कोशिश कर रही दोनों बहनों के सम्पर्क में आने पर अभियुक्त प्रिंस ने पहले इन दोनों को डरा-धमकाकर पहले जबरदस्ती फ्लूड नशे आदि का सेवन कराकर उनका शारीरिक शोषण करना शुरु किया और फिर हर की पैड़ी में भिक्षाटन का काम करवाना शुरु कर दिया।

मुखबिर से सूचना मिलने पर नोडल ऑफिसर निहारिका सेमवाल के निर्देशन में A.H.T.U. टीम ने दोनों नाबालिक बहनों को मुक्त कराकर अभियुक्त प्रिन्स के विरुद्ध कोतवाली नगर में पोक्सो एक्ट व अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराकर अभियुक्त प्रिन्स को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया तथा बालिकाओं को शिशु बालिका गृह केदारपुरम देहरादून में आश्रय दिलाया गया।

जिस पर क्षेत्रीय जनता द्वारा हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।

यह भी पढ़े : कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा वाहन चोरी की घटना का अनावरण करते हुए 02 वाहन चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गयी…

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments