अवगत है कि पिछले कुछ दिनों में आयोग को परीक्षा परिणाम जारी करने तथा कुछ मामलों में द्वितीय व तृतीय स्तर की चयन संस्तुतियां प्रेषित करने के अनुरोध प्राप्त हुये हैं। कनिष्ठ अभियंता (सिविल) के एक मामले में अभ्यर्थियों द्वारा यह प्रतिवेदन दिया गया है
कि यदि इस चयन की तृतीय सूची जारी नहीं की गयी तो वे आयोग कार्यालय के मुख्य गेट के समक्ष बैठकर प्रदर्शन करेंगे। आज दिनांक 24.12.2021 को सहायक अध्यापक (एल०टी०) परीक्षा से संबंधित कुछ अभ्यर्थी आयोग कार्यालय के मुख्य गेट पर बैठे पाये गये।
इस संबंध स्पष्ट करना है कि अभ्यर्थियों द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही अनुशासनहीनता एवं आयोग पर दबाव बनाने की कार्यवाही मानी जायेगी। इसके लिए आयोग के विज्ञापनों में भी प्रावधान किया गया है कि इस प्रकार की गतिविधि से अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त किया जा सकता है। आयोग परीक्षाओं के परिणाम जारी करने तथा विभिन्न मामलों में द्वितीय व तृतीय स्तर
की चयन सूची सीमित मानव संसाधन के बावजूद शीघ्रता से जारी करने का प्रयास कर रहा है।
सहायक अध्यापक (एल०टी०) सहित कुछ अन्य परीक्षाओं का परिणाम आयोग द्वारा
दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह तक जारी करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी तरह अन्य परिणाम तथा चयन संस्तुतियों के लिए भी शीघ्रता से कार्यवाही की जायेगी। अतः सभी अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे धैर्य व अनुशासन बनाये रखें तथा कोई ऐसा कार्य न करें जिससे आयोग को कोई अप्रिय कार्रवाई करने की आवश्यकता पड़ें।